साइंस, फाइन आर्टस कालेज के अध्यक्षों का भी सम्मान हुआ
ग्वालियर। श्री अग्रवाल महासभा ग्वालियर द्वारा रविवार को जीवाजी क्लब में मकर संक्रांति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व एडवोकेट जनरल आरडी जैन उपस्थित थे।
समारोह में मध्यप्रदेश चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नवीन अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, सह सचिव पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल सहित दाल बाजार व्यापार समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कैट मप्र के निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इनके साथ ही साइंस कालेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बंसल और फाइन आर्टस कालेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल का सम्मान भी किया गया। इसके अलावा अग्रवाल महासभा ने लंबे समय तक शंख बजाने में महारथ हासिल करने वाले विक्रम राणा को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंचे और उन्होंने चेम्बर के सभी नवीन पदाधिकारियों से मुलाकात कर व्यापारी हित में काम करने का आव्हान किया।
समारोह में उपस्थित वक्तओं ने अग्रवाल समाज की उपलब्धियों का बखान किया। उनका कहना था कि अग्रवाल समाज सभी समाजों के लिये पथ प्रदर्शक है। वर्तमान में समाज एकजुटता बेहद जरूरी है। अग्रवाल समाज ने इसे बखूबी करके दिखाया। अग्रवाल समाज लगातार जनहित और उभरती प्रतिभाओं के लिये भी काम करता है। इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि समाज को हम एकजुट कर आगे बढ़ रहे है। हमारा उददेश्य सभी की मदद करना है। समाज जब एकजुट होगा तो इसके दूरगामी परिणाम भी आएंगे। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के नरेन्द्र सिंहल, मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, रवि गुप्ता, यश गोयल, विष्णु जैन उपस्थित थे। अंत में सहभोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक राकेश जैन ने भजनों की प्रस्तुति भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें