शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर उपस्थित कांग्रेसजनो से कहा कि 23 जनवरी 1897 के कटक में जन्मे नेताजी ने बाल काल से ही देष को आजाद कराने की इच्छाषक्ति अपने मन में सक्लपित कर ली थी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के नेतृत्व में आजादी के आंदोलन में अंग्रेजी हुकुमत के भारत से भगाने के लिये उन्होने एक नया रास्ता अखित्यार किया, आजाद हिंद फौज का निर्माण किया। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत के युवांओ के आजादी के आंदोलन में त्याग बलिदान, कुर्बानी के मार्ग पर चलने का आव्हान करते हुए मूलमंत्र दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, इस मूल मंत्र से नेताजी के नेतृत्व में भारत के आजादी के आंदेलन में युवांओ एकत्रित हुए। एैसे महान व्यक्तित्व, क्रांन्तिकारी, स्वाधीनता संग्राम सैनानी नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस जी की युगो युगां तक जयघोष होती रहेगी। आज के समय कांग्रेसजनो को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के मूलमंत्रो से प्रेरणा लेकर संम्प्रदायिता फैलाने वालो से मुकाबला करना है इसके लिये उनके बताये गाये मार्गो पर चलना है।
जयंती कार्यक्रम में प्रदेष प्रवक्ता अनुराधा सिंह एड, आनंद शर्मा, भैयालाल भटनागर, श्रीमती समाधिया, मेहबूब चेन वाले, हेवरन सिंह कंसाना, वीणा भारद्वाज, बेताल सिंह, पिंकी पंडित, अतुल पवार, जसवंत शेजवार, कुलदीप मगरैया, प्रताप राव महाडिक, संजीव दीक्षित, संजय फड़तरे, तरूण यादव, सौरभ जेन, गोरव शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार जेन, राजेष बाबू, कैलाष चावला, अभिषेक शर्मा, गणपत शाक्य, चेतन भार्गव, धीरज ढींगरा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें