गांधी स्टेडियम चंदेरा में स्व. रणजीत सिंह की स्मृति में खेले जा रहे किक्रेट टूर्नामेंट का समापन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

नौगांव ने झांसी को हराकर जीता फाइनल मुकाबला

चुनाव के पहले आएंगे मुख्यमंत्री चंदेरा ग्राम पंचायत होगी नगर पंचायत- हरिशंकर खटीक

जतारा - स्वर्गीय रणजीत सिंह  रज्जू राजा की स्मृति में खेले जा रहे किक्रेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री जतारा विधायक हरिशंकर खटीक वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीति बीडी शर्मा अतिथि के रूप में यादव महासभा जिला अध्यक्ष प्रमोद नादिया, विजय कुमार त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य, जीडी साहू पूर्व प्राचार्य, सिंधपाल सिंह बुंदेला चंदेरा प्राचार्य, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एनडी चौरसिया, भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष नारायण दास वर्मा मौजूद रहे सबसे पहले सभी अतिथियों ने स्वर्गीय रणजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर हरिशंकर खटीक ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले चंदेरा या क्षेत्र मेंआएंगे मुख्यमंत्री चंदेरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनायी जाएगी उन्होंने अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा है कि 5 तारीख से पूरी विधानसभा में विकास यात्रा निकाली जाना है जिसमें हमने एक करोड़ की सड़के स्वीकृत कराई है जिनका भूमि पूजन विकास यात्रा के दौरान किया जाएगा जितने भी विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं मुख्यमंत्री के आने पर पूरी विधानसभा के विकास कार्य को एक साथ स्वीकृत कराया जाएगा उन्होंने कहा है कि मोरपहाड़ी महाराज छत्रसाल की जन्मभूमि पर हर साल मोरपहाड़ी महोत्सव मनाया जाएगा जो सांस्कृतिक विभाग से होगा वही प्रीति बीडीशर्मा ने कहा है कि खेलों से भाईचारे की भावना का विकास होता है जहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात कही वही प्रमोद नादिया ने जतारा विधायक हरिशंकर खटीक की तारीफ करते हुए जतारा विधानसभा के विकास कार्यों को गिनाया कहा है कि ऐसा विकास पुरुष विधायक किस्मत वालों को मिलता है वही नौगांव ने फाइनल मुकाबला मैं झांसी को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए झांसी ने 192 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई यह मैच 20 ओवर का था वही मैन ऑफ द मैच का खिताब हर्षित भदौरिया को मिला मैन ऑफ द सीरीज निसार खान को दी गई मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ₹31 हजार उपविजेता टीम को₹21 हजार दिए गए वही निर्णायक भूमिका  लखन चौरसिया, हैप्पी राजा ने निभाई इस अवसर पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर साल श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विश्वनाथ सिंह बुंदेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा, जनपद सदस्य लक्ष्मण दास चौरसिया, उपसरपंच सुरेश साहू, भाजपा नेता हरिदास चौरसिया, अशोक नायक, ओम प्रकाश साहू, बृजेंद्र कुमार रावत, अंकुश श्रोत्रिय उपरारा, लालाराम कुशवाहा जेंबर, जयहिंद सिंह यादव फतेहखिरक, विजय कुमार बाल्मीकि, डॉक्टर मुन्ना लाल रजक, चंदन अहिरवार, विनय कुमार जैन, शशिकांत त्रिपाठी, रविंद्र कुमार साहू, बृजेश चौरसिया, जितेंद्र सिंह बुंदेला, मानसिंह यादव, मनोज कुमार गुप्ता ठेकेदार, डॉ अनिल लहरिया, ओआईसी देवेंद्र पवार, प्रमोद तिवारी, लोकेंद्र सिंह जादौन, चंदेश सोनी, नवल चौरसिया, अभिषेक सोनी, संतोष रावत, अरविंद यादव, घमंडी कुशवाहा सरपंच, पुष्पेंद्र कुमार साहू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...