कुल पेज दृश्य

सीएम हैल्पलाइन के प्रति उदासीन अधिकारियों के खिलाफ होगी निलंबन की कार्रवाई

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश जिनका निराकरण कम 


उनकी हर रोज लें बैठक 

ग्वालियर 16 जनवरी / बार-बार आगाह करने के बाबजूद जिन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। यह बात कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि आवेदक की संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण हो। साथ ही अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा से कहा कि जिन विभागों में शिकायतों का निराकरण ठीक नहीं है, उन वगों के जिला स्तरीय अधिकारियों की 20 जनवरी तक प्रतिदिन बैठक लें और शिकायतों का निराकरण करायें। 

सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एंटी माफिया अभियान में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई के लिये अनुविभागवार बनाई गई सूची के अनुसार कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

विकास यात्राओं को गंभीरता से लें 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विकास और जनकल्याण के माध्यम से स्वराज के लक्ष्यों को हासिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में आगामी 01 से 15 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। विकास यात्रायें, जिले के सभी ग्रामों एवं नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में पहुँचेंगीं। उन्होंने निर्देश दिए कि सुनियोजित और प्रभावी ढंग से विकास यात्रायें आयोजित करने के लिए रूट चार्ट तैयार करने के साथ-साथ राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सभी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूर्ण करें। 

कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि विकास यात्राओं के दौरान विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण व उनके साथ संवाद, केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार, यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली शासकीय संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, विद्यालय, उचित मूल्य की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण होगा और इन संस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास भी होंगे। विकास यात्राएँ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य व मौजूदगी में आयोजित होंगीं। प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्रिगणों के मार्गदर्शन में नवाचारी गतिविधियाँ भी विकास यात्राओं में शामिल होंगीं। 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों की भी हुई समीक्षा 

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने खिलाड़ियों व अन्य ऑफिशियल्स की आवास व्यवस्था, आवागमन व भोजन व्यवस्था सहित अन्य इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्तर के इस खेल आयोजन को पूरी गंभीरता से लें। ज्ञात हो ग्वालियर में 31 जनवरी से 10 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा। जिसके तहत कम्पू खेल परिसर मुरार में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नासिटक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु गेम होंगे। 

घाटीगाँव क्षेत्र में लग रहीं रात्रिकालीन चौपालों की सराहना 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने घाटीगाँव क्षेत्र में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अनिल बनवारिया द्वारा जन समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से लगाई जा रहीं चौपालों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पहल से घाटीगाँव क्षेत्र की शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आई है। 


गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश 

अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाँकियाँ व परेड रिहर्सल सहित सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की गरिमा को ध्यान में रखकर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दें। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 नवंबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...