थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी किये गये सोने के हार सहित चोर तथा खरीदने वाले को किया गिरफ्तार

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़  बी0डी0 त्रिपाठी के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियो को पकड़ने के लिए निर्देशित किया जा गया थाना कोतवाली टीकमगढ द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2022 को फरियादी मुन्नालाल पिता सटटे वंशकार निवासी नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने पत्नी के लिये सोने का हार वर्ष 2006 में खरीदा था दिनांक 18/12/22 को पत्नी की तबियत खराब होने से अस्पताल इलाज हेतु गया था जो घर से बैग से हार चोरी हो गया है रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की गई जिस  दौरान विवेचना सौरभ उर्फ रिंकू बंशकार उम्र 22 साल नि० नरैया मुहल्ला द्वारा हार चोरी करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा उक्त चोरी का हार टीकमगढ़ के कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी को बेचना बताया जो आरोपी सौरभ बंशकार से हार बेचने में मिले रूपयों में से 4500 रूपये तथा कनई उर्फ कृष्ण लाल सोनी से उक्त सोने का हार लगभग 3.5 तौला का जिसकी कीमती लगभग 1.5 लाख रूपये का जप्त किया गया है जो दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार थाना इंचार्ज रघुराजसिह, उनि डीपी गौतम, प्र0आर0 356 मनोज कुमार विवेचक प्र0आर0 मनीष सिंह प्र0आर0 कैलाश आर0 अमरनाथ, म0आर0 अपूर्वा, म0आर0 चंदा, म0आर0 सुधा, आदि की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...