अपनी मातृ भूमि के प्रति प्रेम और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना रखना देशभक्ती है- राजेश बंशकार

Aapkedwar news - अजय अहिरवार 


जतारा//माँ नन्नीबाई सोशल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से महात्मा गॉधी जी की पुण्यतिथि शासकीय माध्यमिक विद्यालय रानीगंज मे मनाई गई। सर्व प्रथम महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि संस्था के संस्थापक राजेश बंशकार ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के वीरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी दी जो हमें सिखाती है कि हम सबको प्रेम व भाईचारा बनाकर लोगों की सेवा करना,अपनी मातृभूमि के प्रति हमेशा त्याग व बलिदान की भावना रखना भी देशभक्ति है और इसके लिए आप सभी को बेहतर शिक्षा हासिल करके अपने माता पितागुरूजनों,गॉव,जिला,प्रदेश  व देश का नाम रोशन करके अच्छे नागरिक बनने के लिए देशहित मे काम करने चाहिए आप बेहतर शिक्षा हासिल करेंगे इसी उद्देश्य से हमारी संस्था जिसका प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओ को अच्छी व मुफ्त शिक्षा मिले,आप सभी का हौसला बढ़ाने व प्रोत्साहन करने के लिए आपको सम्मानित कर रहे हैं वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसेवक राजपूत ने कहा कि हम संस्था का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जो बच्चो को देश के प्रति त्याग व बलिदान की शिक्षा देकर एक नागरिक बनाने व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अच्छी व मुफ्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है इस मौके पर एपी नायक,अनिल चौरसिया,श्रीमति सरोज सेन,श्रीमति रामक्रान्ति गुप्ता,श्रीमति रीता गुप्ता,

जितेन्द्र दांगी,राहुल राजपूत,श्रीमति प्रियंका गुप्ता,के साथ विद्यालय के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें