कांग्रेस संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाएगी ,कमलनाथ आयेंगे

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पांचों  ब्लाॅक में आज एक साथ एक ही समय पर बैठकें आयोजित की गई। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के ब्लाॅक गोला का मंदिर  में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, ब्लाॅक मेला ग्राउण्ड में संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, ब्लाॅक मुरार में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, ब्लाॅक थाठीपुर में प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे एवं ब्लाॅक इंद्रगंज में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महाराज सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में बैठकें हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी के जिला पदाधिकारी और  पार्टी के सहयोगी संगठन के पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठकों में मुख्य अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को आगामी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर आगमन की तैयारियों को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठकों में कहा गया की संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और   संत रविदास जी के अनुयाइयों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम थाटीपुर दशहरा मैदान पर आयोजित होगा, जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहेंगे। विधायक डा. सतीश सिकरवार ने कहा कि कमलनाथ जी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने - अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बैठक में कहा कि संत रविदास जयंती बड़े स्तर पर कांग्रेस मनाएगी और हमे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को भी गति देना है। कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में अपनी भागीदारी बड़ चढ़ कर करें और थाटीपुर दशहरा मैदान में आयोजित संत रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। कांग्रेस पार्टी ने संत रविदास जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष शर्मा ने कार्यकताओं को अलग, अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं,साथ ही बुधवार को कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण दोपहर 12 बजे करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...