गौशाला निर्माण को लेकर हरितला मंदिर पर बजरंग दल ने प्रखंड बैठक का आयोजन किया

Aapkedwar news-अजय अहिरवार 


पलेरा। पलेरा नगर में विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रखंड बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पलेरा नगर में गौशाला निर्माण को लेकर चर्चा हुई जिसमे सभी ग्रामों से आये  हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया है कि आये दिन नगर पलेरा की सड़कों पर गाये के एक्सीडेंट की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं  लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है बताया गया है कि कई बार हिन्दू समाज के लोगो के कई बार आवेदन दे चुके लेकिन प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नजर नही आई ऐसे में बजरंग दल कार्यकर्तओं ने बताया कि नगर पलेरा में गौशाला का निर्माण होना जरूरी है जिसके लिये बजरंग दल जल्द गौशाला निर्माण के लिए आवेदन दिया जायेगा जिसके बाद अगर गौशाला का निर्माण नही हुआ तो बजरंग दल द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन  स्वयं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...