टीकमगढ़ जिले से योजना के शुभारंभ पर मीडिया प्रभारी ने जताया मुख्यमंत्री जी का आभार
संवाददाता - अजय अहिरवार
टीकमगढ़ मकान बनाने के लिए भूमि न होने के कारण कई गरीब परिवारों के लिए अपने घर का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता था। ऐसे परिवारों की तकलीफों को समझते हुए मुख्यमंत्री जी ने आवासीय भू अधिकार योजना लागू की है। अब ऐसे परिवारों के पास न सिर्फ अपनी जमीन होगी, बल्कि वे उस पर अपने सपनों का घर भी बना सकेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ने भू आवासीय अधिकार योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार जताते हुए कही। प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार हैं, जो अपने घर का सपना तो देखते रहे हैं, लेकिन उस सपने को यथार्थ में बदलने के लिए जरूरी प्लाट उनके पास नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की है, लेकिन ये परिवार उस योजना का लाभ भी नहीं ले पा रहे थे। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐसे परिवारों के दर्द को समझते हुए मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना बनाई, जिसका आज टीकमगढ़ जिले से हितग्राहियों को पट्टे देकर शुभारंभ भी कर दिया गया है। अब ये परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपने लिए पक्का मकान बना सकेंगे। इससे न सिर्फ इन गरीब परिवारों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि उनके जीवनस्तर में भी सुधार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें