प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में 14 वीं दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस 11 से

 


ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में 14 वीं दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन 11फरवरी से किया गया है। इस दो दिवसीय कान्फ्रेंस का विषय है इंडस्ट्री 4.0 ओप्टीमाइजिंग ओपरेशन एवं शेपिंग द फ्यूचर ऑफ बिजनेस है।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर के निदेशक निशांत जोशी ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान पिछले 13 वर्षों से बिजनेस की अंतराष्ट्रीय कान्फ्रेंस आयोजित करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान इस वर्ष अपनी स्थापना की सिल्वर जुवली भी मना रहा है। इसलिये यह अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस को एआईसीटीई, तथा एआईबीपीएम इंडोनेशिया एवं एमराल्ड पब्लिशिंग अकेडमिक के सहयोग से आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि एआईसीटीई का सहयोग प्रेस्टीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस में कई शोध पत्र भी पढे जायेंगे।

प्रेस्टीज के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि इस दो दिवसीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ बांग्लादेश राज्य यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो. अनवारूल कबीर करेंगे। इस अवसर पर नेपाल की अपेर यूनीवर्सिटी के प्रो. डॉ. अरहान स्थापित , जेएम फायनेन्शियल एएमसी  के सीमांत शुक्ला , श्रीलंका की सबरागमुवा यूनीवर्सिटी के एकाउंन्टेंसी, फायनेंस और मैनेजमेंट स्टडीज के प्रो. डॉ. देवाश्री एन जयंथा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लंदन की मेडल द मेडीकल एल्गोरिथम कंपनी के सीईओ और निदेशक डॉ. जोहंस हर्ल मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 14 वीं अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश विदेश के लगभग 250 शोधार्थी भाग लेंगे। इनमें से 166 की स्वीकृति भी कालेज के पास आ गई है। वहीं छह सत्रों में 150 से अधिक शोध पत्रों को पढा जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें एक विशेष तकनीकि सत्र भी होगा जिसमें बेस्ट पीएचडी के लिए रहेगा जिसमें पांच हजार रूपये का पीएचडी अवार्ड दिया जायेगा। सभी तकनीकि सत्रों में बेस्ट पेपर अवार्ड भी चिन्हित किये जा रहे हैं। कान्फ्रेंस कन्वीनर डॉ. नविता नथानी ने दो दिवसीय कान्फ्रेंस पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेंस से प्रबंधन की विभिन्न विधाओं , मार्केटिंग , मानव संसाधन, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र तथा सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं उद्योग जगत से आये प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच मिलेगा। इसके पेपर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे वहीं उन्हें एक किताब के रूप में भी समाहित किया जाएगा।

निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्राध्यापकों स्टॉफ द्वारा दस साल- 20 साल सेवाएं देने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। वहीं आउट स्टेंडिंग एल्यूमिनी अवार्ड भी सिमांत शुक्ला को दिया जायेगा। इस अवसर पर 2022-23 में अपनी पीएचडी करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। कान्फ्रेंस में बेंगलौर, गुजरात, गुरूग्राम, कोटा, हिसार, अलीगढ , जीवाजी विवि ग्वालियर, बांग्लादेश, नेपाल, लंदन श्रीलंका आदि देशों के शोधार्थी भी भाग लेंगे। निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि वहीं कई कालेजों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता में कान्फ्रेंस कोर्डीनेटर डॉ. गौरव जायसवाल , मीडिया प्रभारी डॉ. निश्चय उपमन्यु आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...