ग्वालियर 18 फरवरी। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने बताया कि 20 फरवरी को नगर पंचायत बिलौआ में ग्रामीण कंाग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी श्री सुधंाषु त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य एवं डबरा विधायक सुरेष राजे के आतिथ्य में हाथ से हाथ से जोड़ो अभियान प्रारंभ होगा।
ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे ने बताया 20 फरवरी प्रातः 10.30 बजे बिलौआ बस स्टेंड से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रारंभ हेागा जो नगर पचांयत के वार्डो में पहुचंकर घर घर से दस्तक देगा, अभियान में बिलौआ कंाग्रेस मंडलम सेक्टर कमेटी, ग्रामीण क्षेत्र में यूवा कंाग्रेस , एनएसयूआई, महिला कंाग्रेस सहित समस्त कंाग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें