राज्य कर्मचारी संघ की लंबित मांगों का मामला
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित विभिन्न मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को सौंपने की योजना के अनुसार 24 फरवरी 2023 शुक्रवार के दिन जिले में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों की लंबित मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर पीएस चौहान को सौंपा गया। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विवेक खरे के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में बताया गया कि इस 23 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की बहाली प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की क्रमोन्नति एवं पदोन्नती लागू करने कर्मचारी एवं पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं एरियर का भुगतान करने अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं नई शिक्षा संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर संविलियन करने के आदेश जारी करने दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहायक शिक्षक शिक्षक एवं हेड मास्टर को समय मान वेतनमान का लाभ देने प्रदेश के पटवारियों को 28 ग्रेड पे प्रदान करने स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण करने आयुष विभाग के कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को न्यायालय के निर्णय अनुसार लाभ देने अनुकंपा नियुक्ति के नियमों का सरलीकरण कर प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वानों को नियमित करने पंचायत सचिव स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ सहित कई अन्य 23 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है इस अवसर पर टीकमगढ़ संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय उपस्थित रहे उन्होंने भी मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। ज्ञात हो मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों के संबंध में पिछले कई वर्षों से शासन प्रशासन को ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांगों का निराकरण करने के लिए ध्यान आकर्षण करवाते रहे हैं परंतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा कर्मचारियों की मांगों का निराकरण ना करने से प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है एवं उनके शासकीय कार्यों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है ऐसी स्थिति में कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों के लिए निरंतर प्रयासरत है सरकार को कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करना चाहिए
आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत मिश्रा केहर सिंह यादव सुरेंद्र मिश्रा प्रदीप चतुर्वेदी देवेंद्र राय ओम प्रकाश राय सुरेश यादव रणवीर सिंह सिसोदिया अवधेश तिवारी जितेंद्र तिवारी कमलेश पांडे सोमेश पटेरिया सुखराम यादव देवेंद्र राय सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष विवेक खरे ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें