बम्होरी कला पुलिस ने की कार्यवाही अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़ ।    बम्होरी कला पुलिस ने की कार्यवाही अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार दिनाँक 10.02.2023 को सूचनाकर्ता श्रीमती कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष निवासी रतवास थाना बम्हौरी कला ने सूचना दी थी कि अज्ञात कारण से उसके पति राजेन्द्र सेन पिता प्रभू सेन उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई। सूचना पर मर्ग क्रमाक 2/23 धारा 174 जाफौ की कायमी की जाकर जाँच की गई। बाद सीएचसी पलेरा से मृतक के शव का डाक्टर पैनल द्वारा पीएम किया गया । डाक्टर पैनल द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृतक राजेन्द्र सेन की मौत का कारण स्पष्ट किया गया जहा संपूर्ण मर्ग जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आये कि दिनाँक 10.02.2023 को दोपहर 02.30 बजे मृतक राजेन्द्र सेन अपनी माँ रति सेन से 1000 रुपये माँग रहा था, माँ ने रुपये देने से मना किया तो राजेन्द्र सेन माँ से विवाद करने लगा। दोपहर 02.30 बजे झगड़े की सूचना जरिये मोबाइल अपने छोटे लङके ग्यासी सेन को दी। आरोपी ग्यासी सेन मौके पर आया और बड़े भाई राजेन्द्र सेन को झगड़ा करने से मना किया। इसी दौरान दोनो भाइयों में भी झगड़ा हो गया । झगड़े के दौरान आरोपी ग्यासी सेन द्वारा अपने बड़े भाई राजेन्द्र सेन पिता स्व. प्रभू सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रतवास की गला दबा कर हत्या कर दी। मृतक राजेन्द्र सेन की पत्नि कुंवर सेन का अपने देवर ग्यासी से प्रेम प्रसंग था जिस कारण आरोपिया श्रीमती कुंवर सेन द्वारा देवर ग्यासी सेन को पुलिस कार्यवाही से बचाने के लिये जानबूझकर मिथ्या रिपोर्ट लेख कराकर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की गई। मर्ग जांच उपरान्त आरोपियान ग्यासी सेन पिता स्व. प्रभू सेन उम्र 22 वर्ष व श्रीमती कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रतवास के विरुद्ध थाना बम्हौरी कला में अपराध क्रमाक 30/2023 धारा 302, 201,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे, अति. पुलिस सीताराम सत्या के निर्देशन व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे मामले के आरोपी ग्यासी सेन पिता स्व. प्रभू सेन उम्र 22 वर्ष व श्रीमती कुँवर पत्नि राजेन्द्र सेन उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रतवास को अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर  न्यायालय जतारा पेश किया गया जहाँ से आरोपियान को जेल भेज दिया गया।

आरोपियान की गिरफ्तारी मे उनि रश्मि जैन थाना प्रभारी बम्हौरी कला उनि ब्रजेन्द्र सिंह घोषी चौकी प्रभारी कनेरा, सउनि अवधराज सिंह, प्रआर 433 अब्दुल मुईन, प्रआर 161 मुकेश कुशवाहा, प्रआर 156 शैलेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 378 धर्मेन्द्र नायक प्रआर 117 नरेन्द्र लोधी, आर 516 दीपक मिश्रा, आर 293 रोहित घोष, आर 549 संगम नायक, आर 577 नागेन्द्र यादव, आर 116 तरुण गंधर्व, आर 402 अभिनेष यादव, मआर 662 रजनी व मआर 465 रामसखी, रामप्रकाश अहिरवार की विशेष भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...