4-5 मार्च को ‘चेम्बर भवन` में आयोजित होने वाले नेशनल वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

उद्योगों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए एमपीसीसीआई उनके द्बार पर देगा दस्तक

ग्वालियर 22 फरवरी । एमएसएमई-विकास संस्थान, इंदौर द्बारा म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सहयोग से दिनांक 04-05 मार्च,2023 को ‘चेम्बर भवन` में आयोजित होने वाले नेशनल वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम-सह प्रदर्शनी-2023 पर चर्चा करने हेतु बैठक का आयोजन आज सायं 5 बजे किया गया। बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य-आशीष अग्रवाल, रोशन गाबरा, अंकुर अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, सुनील अग्रवाल, महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष-संजय कपूर, बाराघाट औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष-सोबरन सिंह तोमर, संजय धवन  आदि उपस्थित रहे। 

बैठक में 0

4-5 मार्च,2023 को ‘चेम्बर भवन` में आयोजित होने वाले नेशनल वेण्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम-सह प्रदर्शनी-2023 में अधिक से अधिक इकाईयों को शामिल करने हेतु सभी औद्योगिक एसोसिएशनों को जिम्मेदारी दी गई कि वह अपने औद्योगिक क्षेत्र से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली इकाईयों की सूची प्राथमिकता से बनायें। इस पर आगामी विचार हेतु बैठक मंगलवार 28 फरवरी को चेम्बर भवन में आयोजित की जायेगी। 

वहीं ग्वालियर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स उनके द्बार पर दस्तक देगा व समस्याओं को एकत्रित कर, उनके निराकरण का प्रयास करेगा। इसके लिए पहला कैम्प 27 फरवरी,2023 को 4.30 बजे महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। इसके बाद प्रति माह के द्बितीय व चौथे शनिवार को अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में कैम्प किये जायेंगे। सर्वप्रथम नगर निगम व विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं पर फोकस करके उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...