गैस सिलेंडर में लगी आग परिवार के 4 सदस्य आग की चपेट में

प्रवेश प्रजापति

 ओरछा तहसील के अंतर्गत ग्राम राधापुर में सुबह के समय खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई घटना ग्राम राधापुर निवासी मनीराम के घर हुई है सुबह के वक्त मनीराम की पत्नी गैस सिलेंडर पर खाना पका रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके चलते घर में रखे सामान बा कपड़े जलकर राख हो गए साथ ही आग से बचने के लिए घर निकलते समय परिवार के 4 सदस्य आग की चपेट में आ गए मनीराम एवं परिवार के सदस्यों द्वारा ओरछा तहसीलदार को आवेदन देकर घटना की यथास्थिति जांच कराकर मदद की गुहार लगाई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...