इस बार होलिका दहन 6 व 7 मार्च को दो दिन होगा

हर त्यौहार इस बार एक दिन की जगह दो बार मना दीपावली छोटी दीपावली के दिन मकर संक्रांति 14 जनवरी और 15 जनवरी दो दिन मनी अब होली भी 6 व 7 मार्च दो दिन मनेगी और तो और महावीर जयंती भी 3 व 4 अप्रेल दो दिन अलग अलग शहरों में मनाई जाएगी।

शहर के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदोष व्यापिनी फाल्गुन मास पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाता है।भारत के अनेक राज्यो व शहरों में होलिका दहन 6 मार्च सोमवार को फाल्गुन मास शुक्ल चतुर्दशी युक्त पूर्णिमा प्रदोष काल में होलिका दहन होगा ऐसे भारत के राज्य या शहर जहा पर सूर्यास्त शाम को 6:09 बजे बाद होगा उन शहरों में होलिका दहन 6 मार्च सोमवार को होगा और जहाँ सूर्यास्त शाम 6:09 बजे से पहले होगा उन शहरों व राज्यो में होलिका दहन 7 मार्च मंगलवार को होगा।

जैन ने बताया कि फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च को शाम को 4:07  बजे शुरू हो जाएगी जो 7 मार्च को शाम को 6:09 बजे समाप्त होगी।

6मार्च को इन राज्यो में होगा होलिका दहन- दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,राजस्थान, गुजरात,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल,महाराष्ट्र,उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश, कर्नाटक,तमिलनाडू, केरल सहित अधिकांस भारत मे होलिका दहन 06 मार्च को शाम को चतुर्दशी युक्त पूर्णिमा प्रदोष काल मे होगा ।

यहाँ 7 मार्च को होलिका दहन होगा- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तर पूर्वी छत्तीसगढ़, झारखंड,विहार,उड़ीसा,असम और भारत के पूर्वी राज्यो में 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को धुलैंडी

*6 मार्च को  किस शहर में कितने बजे सूर्यस्त होगा*:- 6 व 7  मार्च को दिल्ली में सूर्यस्त शाम 6:20 पर, ग्वालियर में शाम 6:18 पर, भोपाल में शाम 6: 22 पर,उज्जैन में शाम 6:29 पर,इंदौर में शाम 6:29 बजे पर इसलिए इन शहरों में 

6  मार्च सोमवार को होलिका दहन मुहूर्त :-*

जिन स्थानों पर सूर्यस्त शाम 6:09 बजे बाद है वहा  होलिका दहन 6 मार्च सोमवार को ही चतुर्दशी तिथि युक्त पूर्णिमा प्रदोष काल मे 

गौधूलि बेला शाम 6:21 बजे से 6:48 बजे तक

चार की चौघड़िया शाम 6:20 07:52 बजे तक 

गौधूलि बेला, चर की चौघड़िया एवं प्रदोष काल सहित शाम 6:20 से 9:41 बजे तक होलिका दहन होगा।

*7 मार्च को होलिका दहन मुहूर्त:-*

7 मार्च को होलिका दहन  उदय व्यापिनी पूर्णिमा के बिना प्रदोष काल मे शाम को 6:24 बजे से 8:51 बजे तक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...