6% छूट के साथ बिना ‘गारबेज शुल्क’ के सम्पत्ति कर नहीं जमा कराया गया, तो मुख्यमंत्री की विकास यात्रा में प्रदर्शन कर, MPCCI रखेगा अपनी बात

 गारबेज शुल्क पर चेम्बर के साथ हुई सहमति का अंतिम निराकरण शीघ्र किया जाए ः MPCCI

ग्वालियर, 2 फरवरी । आज ‘चेम्बर भवन’ में संस्था के पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि गारबेज शुल्क को लेकर नगर-निगम, ग्वालियर एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच में जो सहमति बनी थी, उसे सरकार द्वारा शीघ्र स्वीकार किया जाए और जब तक गारबेज शुल्क पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक 6% छूट के साथ बिना गारबेज शुल्क के सम्पत्ति कर जमा कराया जाए ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल ने अवगत कराया है कि उपरोक्त समस्या पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा । साथ ही, हमारी माँग यदि सरकार द्वारा शीघ्रातिशीघ्र स्वीकार नहीं की जाती है, तब ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्रा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...