महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पैदल प्रभात फेरी में माधौगंज, तारागंज, समाधिया कॉलोनी में शिव संदेश के साथ स्वच्छता एवं व्यसन मुक्ति का दिया संदेश

मेरा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर सुंदर ग्वालियर"  

 घर घर अलख जगाना है अपने गली मोहल्लो को स्वच्छ बनाना है - ब्रह्मकुमारी आदर्श दीदी 

ग्वालियर: आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  के द्वारा माधवगंज क्षेत्र, तारागंज, धोलीबुआ पुल, समाधिया कॉलोनी आदि क्षेत्रों में शिव संदेश के साथ साथ स्वच्छता जागरूकता, नशे से दूर रहने के लिए प्रभात फेरी निकालकर दिया संदेश ।


जिसमें लगभग 50 से भी अधिक संस्थान से जुड़े सेवाधारी एवं स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया।

प्रभात फेरी का कुशल संचालन लश्कर क्षेत्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने किया। 

इस अवसर पर आदर्श दीदी ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर मन में पवित्रता का एहसास होता है।

गली मोहल्ले को साफ सुथरा बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, कचरा कचरेदान में डालें एवं नालियों को भी साफ सुथरा बनाने में सहयोग दें।

गंदगी होने से बीमारियां फैलती है।

इस महाशिवरात्रि के पर्व पर हमें अपने शहर को स्वच्छ बनाने का व्रत लेना है एवं सभी को जागृत करना है।

इसके साथ ही दीदी ने जन जन को परमात्मा शिव का संदेश तथा शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण दिवस महाशिवरात्रि महापर्व सभी हर वर्ष मनाते है।मनाने के साथ साथ हमें इसके आध्यात्मिक रहस्य को भी जानना चाहिए।

 दीदी ने कहा कि रात्रि से तात्पर्य कोई दिन रात से नही बल्कि अज्ञान अंधकार रूपी रात्रि से है, ऐसी रात्रि में शिव निराकार इस धरा पर अवतरित होकर ज्ञान से मनुष्यों को पावन बनाते हैं ।

परमात्मा की महिमा में हम सभी गाते है - सत्यम शिवम सुंदरम।

 इस अवसर पर सभी भाई एवं बहनों ने नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकली ।

"मेरा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर सुंदर ग्वालियर"

"घर घर अलख जगाना है ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है "

स्वच्छता के साथ व्यसन मुक्त बनने के लिए सभी को प्रेरित किया। नशे से दूर रहने के लिए भी नारे लगाए।

"नशा नशा की जड़ है"

किसी भी प्रकार का नशा हमें पतन की ओर ले जाता है"

हम सबको मिलकर अपने शहर व देश को व्यसन मुक्त बनाना है।

यात्रा में शामिल स्थानीय लोग  संजय तोतलानी, सुरेश, विनोद,भगवती रौतेला, संजय चौहान, पलक ढींगरा, मिथलेश तिवारी, सुरेंद्र बैस, एवं सुरभि, रोशनी, आरती, एकता, सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...