टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
विकास यात्रा के नाम पर भाजपा सरकार नोटंकी कर आमजन को गुमराह कर रही है। विकास हुए नही और विकास यात्रा निकाली जा रही है। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महिला कर्मचारियों को रात्रि में भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है स्कूली शिक्षकों को व्हाट्स एप पर मेसेज भेजकर शिक्षकों को विकास यात्रा सफल बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
दुलीचन्द्र - भाजपा सरकार विकास यात्रा निकालकर शासकीस मशीनरी व धन का दुरुपयोग कर रही है। विकास यात्रा में मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण-पत्र देने के लिए विधवा महिला को कार्यक्रम में बुलाकर प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे है, यह संवेदनहीनता है। कई गांव मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है और प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है।*
*दुलीचन्द्र- सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भी भेदभाव कर रही है। पीएम आवास योजना में शहरी क्षेत्र के हितग्राही को ढ़ाई लाख दिए जा रहे है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही को मात्र 1 लाख 35 हजार रुपए ही दिए जा रहे है। मनरेगा योजना को इस सरकार ने ठप कर दिया है, यह सरकार विकास नही विनाश कर रही है। कपिलधारा, नंदन फलोघान, खेत तालाब, गरीबों को पेंशन, विधवा, वृद्धा, परित्यगता, दिव्यांगों को पात्र होने के बाद भी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। पात्रता पर्ची के लिए गरीब भटक रहा है, संबंल योजना का लाभ भी नही मिला है, कन्यादान योजना में जो विवाह हुए थे, उनकी राशि भी अभी तक खातों में नही डाली जा रही है, पिछले कई माह से प्रसूताओं की राशि भी खातों में नही डाली जा रही है। पंचायत सचिवों पर विकास यात्रा की राशि का भार डालकर दबाव डाला जा रहा है व उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। शासकीय कर्मचारियों को भाजपा का एजेन्ट बनाकर काम लिया जा रहा है।*
*दुलीचन्द्र - प्रदेश मैं विधानसभा के प्रतिनिधि लगातार झूठ बोल रहे है व झूठी घोषणाएं कर रहे है, योजनाओं का अभी भी भूमिपूजन कर रहे है, जबकि इस समय तो सभी कार्य पूरे हो जाने थे व उनका लोकार्पण होना था।*
*दुलीचंद -विकास यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जनता गांव की समस्याओं को लेकर एवं मूलभूत समस्याओं के आवेदन लेकर खड़ी रहती है विकास होता तो आवेदन भी समस्याओं के नहीं होते जिन्हें झूठे आश्वासन देकर के गुमराह किया जा रहा है*
*दुलीचंद* - *विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि बेरोजगारी, महंगाई, गब्बर सिंह टैक्स, किसानों की समस्याएं शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं करते*
*नहीं है इनके पास जनकल्याणकारी योजनाएं वही पुरानी घिसी पिटी योजनाओ पर लच्छेदार भाषण देते रहते हैं जो जनता के गले नहीं उतरते*
*दुलीचन्द्र - प्रदेश में अराजकता का माहौल है, हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, , चोरी आदि घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।*
*जिले में हर गांव मजरा टोले पर शराब खुलेआम बेची जा रही है काली कमाई करने के लिए भाजपा नेता खुद मुखबिर बनकर किसानों को अपने जाल में फसा रहे है व मुखबिरों के माध्यम से किसानों से लाखों रुपए की वसूलियां हो रही है।*
*बिजली कंपनी विजिलेंस के नाम पर किसानों का विघुत चोरी व वाल्टेज के कम-ज्यादा होने पर फर्जी केस बनाकर लाखों रुपए वसूल रही है।*
*भ्रष्टाचार में सरकार एक नंबर पर पहुंच गई है बिना चङोत्री के पात्र हितग्राही को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता संबंधित अधिकारियों का कहना है कि हमें ऊपर भी देना पड़ता है*
*बुंदेलखंडी कहावत है*
*सुरा बांटे रेवड़ी मुँह चिंन - चिंन देय*
*भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए उनके ट्रैक्टर से अवैध रेत बजरी का करोवर खूब फल फूल रहा है , ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की दुकाने खुलेआम चल रही है और बीपीएल,आवास योजना आदि का लाभ उन्हीं को दिया जा रहा है जो भाजपा का डंडा झंडा लेकर के नारेबाजी करते हैं*
*दुलीचन्द्र - नवम्बर 2023 में कमलनाथजी की सकरार बनेगी और आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा साथ ही अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार करने वाली इस सरकार से छुटकारा मिलेगा* ।
*दुलीचंद अहिरवार*
*अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जतारा*
*अ जा- विधानसभा क्षेत्र 44 जतारा*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें