सच्ची शिवरात्रि मनाना अर्थात अपनी अंदर की बुराइयां परमात्मा शिव को अर्पण करना - बी.के.आदर्श दीदी

ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान लोहिया बाजार में महाशिवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशीष प्रताप सिंह राठौड़ (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा), अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय कट्टहल, कार्यक्रम प्रभारी धीरज गोयल, आयोजन सचिव मनीष रस्तोगी, लोहिया बाजार से रामलाल गुप्ता, ऋषव गुप्ता, ब्रह्माकुमारिज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य संचालिका बी.के. आदर्श दीदी, बी.के.ज्योति दीदी, बी.के प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।


तत्पश्चात बी.के. आदर्श दीदी ने सभी को महाशिवरात्रि महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य सभी को बताया और कहा कि शिवरात्रि त्योहार परमपिता परमात्मा  शिव के अवतरण की यादगार के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया जब काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इस धरती पर बढ़ जाता है तब मनुष्यों को 5 विकारों से छुड़ाकर सुख, शांति,  पवित्रता का वर्सा देने के लिए  परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होते हैं| 


अतः सच्ची शिवरात्रि मनाना अर्थात अपनी बुराइयों को शिव को समर्पण करना है। दो ही शकितयों के साथ रात्रि लगता है शिव रात्रि और नवरात्रि वास्तव में रात्रि शब्द अज्ञान अंधकार का प्रतीक है। परमात्मा शिव भोलेनाथ हमें इस अज्ञान अंधेरी रात से छुड़ाते है। और हमे सुख शांति पवित्रता का वर्सा देते है। परमात्मा शिव की यादगार स्वरूप 12 ज्योतिर्लिंग है जो ज्योतिस्वरूप परमात्मा की याद दिलाते है।

परमात्मा के कर्त्तव्य वाचक अनेक नाम है - अचलेश्वर, गुप्तेश्वर, कोटेश्वर, महाकालेश्वर, अमरनाथ, सोमनाथ, बबुलनाथ, रामेश्वरम आदि आदि परन्तु उनका असुल नाम शिव है शिव अर्थात कल्याणकारी जो इस सृष्टि पर सभी मनुष्यात्मायों के पिता है, दुःख हर्ता सुख कर्ता है, जी ण नैया को पार लगाने वाले है।

जो लोग सभी बुराइयाँ छोड़कर सच्ची दिल से परमात्मा को याद करते है परमात्मा उन्हें सभी प्रकार के दुखों से छुड़ा देते है। 

इस अवसर पर संस्थान से जुड़े बाल कलाकारों ने नृत्य एवं ड्रामा के माध्यम से अनेकानेकानेक प्रस्तुतियां दीं।

बाल कलाकारों में  रोशनी, सुरभि, पवन, सोनाली, दृष्टि, प्रतिज्ञा, पूर्वी, तन्वी, रमन, अशीष सहित अनेकानेकानेक बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बी.के. प्रहलाद, आशीष प्रताप सिंह, संजय कट्टहल सहित अन्य सभी ने भी अपनी शुभकामनाएं रखीं।

तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार बी.के ज्योति दीदी ने किया ।कार्यक्रम में अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...