रहे ना रहें हम, महका करेंगे...

लता जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर  इंद्रमणि वेलफेयर सोसायटी एवं जीविका म्यूजिकल ग्रुप" के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा लता जी को स्वरांजलि दी

 


  ग्वालियर 19 फरवरी 2023  l   रविवार 19 फरवरी 2023 को "नगर निगम ग्वालियर" के सौजन्य से लता जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर, बैजा ताल मोती महल रोड पर लता जी के द्वारा गाए और उनके साथ अन्य गायकों द्वारा गाए गानों के माध्यम से "इंद्रमणि वेलफेयर सोसायटी एवं जीविका म्यूजिकल ग्रुप" के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा लता जी को स्वरांजलि दी।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कंवर मंगलानी जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, सुघर पवैया पूर्व मंडल अध्यक्ष, उपेंद्र सिंह वैश्य बीजेपी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर की गई। उसके बाद रोनित गांधी एवं स्वाति परमार ने युगल गीत छुप गए सारे नजारे, बृज मोहन श्रीवास्तव एवं प्रेक्षा नाईक ने महबूब मेरे महबूब मेरे तू है, प्रफुल्ल वैशंपायन एवं स्वाति परमार ने देखा एक ख्वाब तो, रोनित गांधी प्रेक्षा नाईक ने मुझे कितना प्यार है तुमसे, प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मेहमान कलाकार विजय बिष्ट ने कितना प्यारा वादा, नरेश कांटे ने रस्मे उल्फत को निभाऊँ, निशिकांत मोघे दिल हूम हूम करे, सागर ने बाजीगर  बाजीगर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में साज सज्जा का कार्य प्रसन्ना नाईक ने संभाला। कार्यक्रम संरक्षक श्री संजय सिंह परमार थे ।

कार्यक्रम के अंत में इंद्रमणि उन्नयन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष स्वाति परमार और जीविका म्यूजिकल ग्रुप के एडमिन ब्रजमोहन श्रीवास्तव और प्रफुल्ल वैशंपायन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...