टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
जतारा -दिल्ली व पंजाब के शासन व्यावस्था जैसे मध्यप्रदेश की जनता को घर बैठे शासन की योजनाओ का लाभ पहुँचायेगे यह बात जतारा विधानसभा मे लोगो के घर-घर जनसम्पर्क कर लोगो की समस्याओं को सुन रहे आम आदमी पार्टी के जनसेवक राजेश बंशकार ने कही वही लोगो अपने जनप्रतिनीधियो के लिए नराजगी जताते हुए कहा कि जब चुनाव आते है तो जनप्रतिनीति हमारे खूब चक्कर लगाते है मगर जब वही जनप्रतिनिधि जीत जाते है तो हमे अपनी शक्ल तक दिखाने नही आते लेकिन अब हम ऐसे ढ़ोगी जनप्रतिनीधियो को अपना वोट नही देगे इस बार विधानसभा के चुनाव मे हम उसी जनप्रतिनिधी को वोट करेंगे जो हमारे काम हमारे घर करवाकर दे जाये।वहीं बंशकार ने कहा कि मध्यप्रदेश आम जनता शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर पर चक्कर काटती है परन्तु जनता की कोई सुनवाई नही होती आज मध्यप्रदेश के प्रत्येक विधानसभा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तो जनता भ्रष्ट्राचार से इतनी त्रस्त है कि बिना लेनदेन किये कोई काम नही होता परन्तु मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आम जनता को अधिकारियो के ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे ना ही किसी भी शासकीय योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का लेन देन होगा हमारा मुख्य मकसद होगा कि हम भ्रष्टाचार को खत्म करके एक साफ व स्वच्छ राजनीति से जनता की सेवा करेगे साथ ही जनता को मूलभूत सुविधाये खासकरशिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क
बिजली,पानी,जनता को उपलब्ध करा सके एवं महिलाओं की सुरक्षा व किसानों के हित के लिए काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें