स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मांगों को लेकर जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा ज्ञापन

 


ग्वालियर / स्टेट फार्मासिस्ट एसोसियेशन की ग्वालियर जिला इकाई ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे शीघ्र उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है।

डीन डॉ श्री निगम को ज्ञापन देने के दौरान इशोसियेशन के पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान कहा कि लंबे समय से फार्मासिस्ट अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराने के साथ उनका ध्यान आकर्षित कराते आएं है साथ ही सभी फार्मासिस्ट पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन भी करते आए है। इसलिए अनुरोध है कि शासन प्रशासन उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक गंभीरता से विचार कर उन्हें पूर्ण करे जिससे फार्मासिस्ट और उनका परिवार सुविधानुसार जीवन व्यतीत कर सके। फार्मासिस्टों की मुख्य मांगों में।

प्रदेश और जिले में फार्मासिस्ट ग्रेड 2 का प्रारंभिक वेतनमान केंद्र के समान किया जाए, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा नियमित पदों के विरुद्ध भर्ती किए गए 137 रेगुलर संविदा फार्मासिस्ट एवं एनएचएम के संविदा फार्मासिस्ट का रिक्त पदों पर तत्काल समायोजन किया जाए,संचालनालय स्तर पर फार्मेसी प्रकोष्ठ बनाया जाए, और फार्मासिस्ट का पदनाम फार्मेसी ऑफिसर किया जाए। एसोसियेशन ने कहा है कि यदि शासन प्रशासन समय सीमा में इन मांगों को लेकर कोई गंभीरता से विचार नहीं करता तो 27 फरवरी को संभागीय स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा फिर भी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन 13 मार्च को प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी,जिला संयोजक मनीष किरार, प्रशांत वर्मा ,कौशलेंद्र सोलंकी, मनोज शिवहरे धीरज पाठक अभदेश राजपूत मनोज गुप्ता,विनोद कुमार एवं समस्त फार्मासिस्ट मोजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...