सामाजिक समरसता हमारे धर्म ग्रंथों का सार है : पिरौनिया

पूर्व विधायक पिरौनिया   टोरी,सौफ्ता,तैतना,धनपीपरी, सालोन बी,उड़ीना पहुंचे ग्रामीणों से किया संवाद



भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टौरी, सौफ्ता,तैतना, धनपीपरी, सालोन,उड़ीना पहुंचे, चौपाल पर बैठकर लोगों से किया संवाद, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तथा निराकरण करने का दिया आश्वासन ।

 पूर्व विधायक पिरौनिया ने ग्राम सौप्ता में गौशाला के निर्माण एवं श्रीराम कथा एवं टोरी एवं तैतना में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पहुंचकर वेद पुराण और कथाव्यास मानस पुत्री दीदी  पुष्पांजलि श्री धाम वृंदावन का पूजन सम्मान किया एवं भगवत कथा का श्रवण किया  ।

 इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि धर्म ग्रंथों से हमें सामाजिक सद्भावना पैदा करने की शक्ति मिलती है, हमारे महापुरुषों ने हमेशा शोषित, पीड़ित और वंचितों को गले लगा कर सम्मान देने का कार्य किया है । पूर्व विधायक पिरौनिया ने कहा कि भगवान श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर खाकर, निषादराज और केवट को गले लगा कर समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा किया । आज उन्हीं के बताए  मार्ग का अनुसरण कर हमें समाज में जागृति पैदा करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की स्थापना हेतु सत्य मार्ग पर चलने की प्रैरणा दी ।

पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने इस अवसर पर ग्रामीणों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी एवं निराकरण का आश्वासन दिया ।

                इस अवसर पर भाजपा सालोन बी मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, भाजपा के बरिष्ठ नेता श्री राजेश चौहान, जिला मंत्री अरविंद दांगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्राण सिंह यादव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद धाकड़,चंद्र शेखर लल्ला,वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा सरपंच घरावा, राममिलन सिंह दांगी, नारायण सिंह यादव, रामेश्वर बंशकार ,अभिषेक यादव, जितेंद्र यादव, प्रशांत यादव ,प्रीतम यादव राम सिंह यादव, रामप्रताप दाऊ, अवध बिहारी दांगी ,दिनेश दांगी निर्भय सिंह दांगी सुरेंद्र सिंह दांगी हरनारायण दांगी, जसवंत दांगी, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, राम जी सरपंच ,अनुराग दांगी, देवेंद्र दांगी देवेंद्र राज ,किशोर दांगी, राम हजूर दानी ,रामबाबू दांगी , देवेंद्र झा ,अरविंद दांगी ,मेहरबान सिंह गुर्जर राम ,मिलन सिंह गुर्जर, राकेश गुर्जर ,पवन यादव,सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...