ठेके पर चल रहे पंचायत मे निर्माण कार्य,जनपद सीईओ को सौपा ज्ञापन

संवाददाता-अजय अहिरवार 


पलेरा- त्रि स्तरीय पंचायतो के चुनाव होने के बाद पंचायतो मे विकास कार्य शुरु हो जाते है और इन कार्यो को ग्राम पंचायत का निर्वाचित सरपंच और ग्राम पंचायत के निर्वाचित पंच उप सरपंच तालमेल से अपनी देख रेख मे करवाते है लेकिन पलेरा जनपद की एक ऐसी पंचायत जो पूर्व से ही विवादित रही है इस पंचायत की नव निर्वाचित सरपंच रीता राय  जी ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिये है अपनी ग्राम पंचायत हरकनपुरा  मे खुद कोई विकास कार्य ना करा कर दूसरी पंचायत उपरारा के सरपंच को अपनी पंचायत मे कार्य करने की अनुमति दे रखी है और अनापत्ति प्रमाण पत्र भी अपनी मन मर्जी से पैसो का लेनदेन करके दे दिया है जिसकी जानकारी ना उप सरपंच को है ना ही किसी पंच को है उपरारा सरपंच आकाश श्रोतीय के द्वारा हरकनपुरा पंचायत मे धडल्ले से कार्य कराये जा रहे है जो की नियम विरुद्ध है जब इन कार्यो की जानकारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच व पंचो को लगी तो उन्होने एक शिकायती आवेदन जनपद पंचायत पलेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम लिखा । हरकनपुरा के उप सरपंच अजय अहिरवार  ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पलेरा को आवेदन देते हुए बताया कि यदि उपरारा सरपंच आकाश श्रोतीय द्वारा कराये जा रहे कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जाये व किये गये कार्यो के भुगतान पर रोक लगाई जाये व हरकनपुरा की सरपंच पर कार्यवाही की जाये यदि ऐसा नही किया जाता तो पंचायत के सभी पंचो के साथ उप सरपंच अपने पद से त्याग पत्र दे देगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...