ग्वालियर । कन्या के जन्म से लेकर उसकी परवरिश, पढ़ाई और विवाह तक का जिम्मा प्रदेश सरकार ने उठाया है। प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिये क्रांतिकारी योजनायें बनाई हैं। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने बेहट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करते समय कही।
संगीत सम्राट तानसेन की जन्म स्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 37 कन्याओं के हाथ पीले हुए। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं को प्रदेश सरकार की ओर से 38 – 38 हजार रूपए की गृहस्थी की सामग्री तथा 11 – 11 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे। ज्ञात हो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सरकार हर विवाह पर 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें