बैठक के दौरान सचिव ने की वार्ड पंचो से अभद्रता

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपेगे ज्ञापन

Aapkedwar news-अजय अहिरवार 


पलेरा- अधिकांश पंचायतो मे सरपंच और सचिवो का बोलबाला देखने को मिल रहा है जहाँ सरपंच और सचिव निर्वाचित वार्ड पंचो और उप सरपंचो को मिट्टी का ढेर समझ रहे है और सरपंच सचिव खुद अकेले ही पंचायतो के मुखिया बने बैठे है पंचायतो के किसी भी कार्य के लिये ना तो पंचो की राय ली जा रही है और ना ही उप सरपंच की सरपंच सचिव अपने मनमानी तरीके से सरकारी पैसे का आहरण कर राशि ठिकाने लगाने मे लगे हुए है। जिसकी जानकारी पंचायत मे ना पंचो को ना ही उप सरपंच को दी जा रही है ऊपर से जब पंचो से या उप सरपंचो से किसी कार्य की जानकारी मांगी जाती है तो सरपंच सचिव निर्वाचित पंचो और उप सरपंचो को नीचा दिखाने से नही चूकते है मानो इनकी कोई इज्जत ही ना हो ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पलेरा की सबसे विवादित पंचायत हरकनपुरा मे देखने को मिला है जहाँ जबसे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ है तब से पंचायत भवन नही खुला है लोग अपने कामो को लेकर परेशान हो रहे है चुनाव से लेकर आज तक सरपंच सचिव पंचायत भवन मे नही बैठे है और ना ही किसी कार्य को लेकर पंचायत के निर्वाचित पंचो से किसी प्रकार की चर्चा की है। आपको बताते चले की आज तक ग्राम पंचायत मे पंचो की आम सभा नही हुई है और पैसे निकलना सरपंच सचिव ने शुरु कर दिये है किसी भी कार्यवाही रजिस्टर पर किसी भी निर्वाचित पंचो के हस्ताक्षर नही लिये गये है सरपंच सचिव अपने मनमर्जी से बिल लगाने मे लगे हुए है यहाँ तक तो ठीक है लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है की जिस कार्य के लिये पैसा निकाला है उस कार्य को किये बगैर ही सारी राशि सरपंच सचिव ने गोल माल कर दी। वार्ड पंचो ने जानकारी देते हुए बताया की पंचायत मे कभी महिला सरपंच नही आती बल्कि उनके पति पंचायत चला रहे है और ना ही आज तक सरपंच सचिव पंचायत भवन मे बैठे है। चुनाव के बाद से आज तक सरपंच सचिव ने कोई बैठक नही बुलाई है जिसको देखते हुए आज उप सरपंच के द्वारा पंचो की बैठक बुलाई गयी थी जिसमे सभी को बुलाया गया था बैठक मे जब पंचो के द्वारा सचिव देवकीनंदन विश्वकर्मा से पंचायत के कार्यो की जानकारी मांगी गई ती सचिव साहब भड़क गये और पंचो से अभद्रता कर डाली और बोले तुम लोगो का पंचायत के कार्यो की जानकारी लेने का कोई अधिकार नही है। नाराज पंचो ने बैठक मे जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम आवेदन तैयार कर सचिव को पंचायत तत्काल हटाने की माँग की है। पंचो के द्वारा बताया गया की यदि सचिव देवकी नंदन  विश्वकर्मा को नही हटाया गया तो हम सभी 17 मेम्बर अपने पद से त्याग पत्र दे देगे। इस मौके पर उप सरपंच व सभी वार्डो के मेम्बर व ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...