1 दिन में करोड़ों की घोषणा पर काम जीरो कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार
विनाश काले विपरीत बुद्धि ।
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
पृथ्वीपुर, टीकमगढ़ के बाद जतारा विधानसभा के वीरपुरा में विकास यात्रा के दौरान राई नृत्य को लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव किरण अहिरवार ने कहा की विकास किया होता तो आज राई नृत्य दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती माननीय कमलनाथ जी के 15 महीने की सरकार में जो विकास उनके द्वारा किया गया था उनको तो यह सरकार पूरा नहीं कर पाई जैसे 100 रूपये मे 100 यूनिट बिजली, 51 हजार रूपये कन्याओं के विवाह की राशि, गौशाला, किसानो के कर्जा माफ किये। इस सरकार के लोग दिखावे की सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रहे हैं महंगाई की बात करते नहीं, बेरोजगारी की बात करते नहीं, उज्जवल योजना की बात करते नहीं यह तो नारियल फोड़ने का काम और घोषणा का काम करते हैं एक काम को कई बार घोषणा करेंगे और नारियल फोड़ देंगे जनता से वाहवाही लूट आएंगे।
कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने कहा की मैंने आम जनता से सुना है कि राई के नृत्य से भीड़ जुटाकर वाहवाही लूट रहे हैं पर जनता खुद समझदार हो चुकी है यदि यह विकास किए होते तो नृत्य करा कर भीड उठाने का काम नहीं करते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें