आने वाले समय किसानों को मिलेगा केन बेतवा लिंक परियोजना का पानी - क्षेत्रीय विधायक
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
बम्होरी कलां। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से निकाली जा रही विकास यात्रा जनपद पंचायत पलेरा की सबसे 24 बड़ी ग्राम पंचायत बम्होरी कलां,कनेरा टीला नरेनी पहुची जहां पर विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जतारा कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की चिंता की और उनके खातों में उनके सम्मान में 6 हजार रुपए उनके खातों भेजे जा रहे हैं।
तथा कार्यक्रम के दौरान किसानों ने किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की शिकायत की जिसको गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उनकी समस्त हल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 28 फरवरी तक हल्का पटवारी को घर घर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ऑल ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत अभियान के कार्ड लक्ष्य था 6240 का जिसमें अभी तक 3 हजार 204 बनें है। और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पांच लाख रुपए तक एक साल में निशुल्क उपचार किए जाने की व्यवस्था सरकार ने की है। तथा जो लोग आयुष्मान भारत अभियान कार्ड् नहीं बने हैं उनके कार्ड बनाने के लिए सरपंच सचिव रोजगार सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
तथा किसानों के समान में केन्द्र सरकार के द्वारा 6 हजार, तथा राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार रूपए प्रति साल दिए जा रहे हैं।
तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक ग्राम बम्होरी कला में 471 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
तथा 272 आवास प्लस के आये जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलेगा, सात करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों मिल चुका है।तथा चार करोड़ अस्सी लाख रुपए से लाभान्वित होना है, मध्य प्रदेश में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संबल योजना लागू है, जिसमें 24 सौ चालीस लोगों को लाभ मिल रहा है, जिसमें किसी व्यक्ति की मौत होने पर पहले पांच हजार रुपए, तथा बाद चार लाख रुपए की सहायता सरकार दे रही है, तथा सरकार के द्वारा निशुल्क राशन 14 सौ 20 लोगों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, तथा बीपीएल परिवारों 6 छ हजार दो सौ 296 परिवारों को मिल रहा है। तथा यहां पर वितरण होने के लिए दी सौ 290 कोवटल 53, निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। आठ लाख 71 हजार पांच सौ नब्बे रुपए का प्रतिमाह मिल रहा है। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर पानी पहुंचेगा, चार करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से बनेगी, तीन लाख 75 हजार लीटर पानी की टंकी बनेगी, जिसमें 6 बोर लगेगे जिसमें अभी तक 4 बोर हो चुके हैं। एक लाख लीटर पानी अतिरिक्त रखा जाएगा, आठ सौ मीटर तथा 18 किलोमीटर पाइप लाइन डलवाने , चौदह सौ 59 लोगों के घरों पर कनेक्शन होंगे,
तथा ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन किया गया, जिसमें, तीस बिस्तर का अस्पताल पांच करोड़ 73 लाख 81 हजार रुपए की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसका निर्माण कार्य 18, माह में पूरा होना है, और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी नहीं होना चाहिए,
तथा उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बम्होरी कलां के सभी किसानों के खेतों पर बांध सुजारा बांध परियोजना के माध्यम से पानी पहुच रहा है और जिन किसानों के खेतों पर अभी पानी नहीं पहुंच रहा उनके खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
183 ग्रामो के किसानों को पानी देने की व्यवस्था की गई है।
बुन्देलखण्ड में किसानों को पानी की समस्या थी आने वाले समय केन बेतवा लिंक परियोजना, के माध्यम से किसानों के खेतों पर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसका लाभ किसानों को लाभ भी मिलेगा, 44 हजार 6 सौ पांच करोड़ रुपए का बजट मिला जिसका और निर्माण कार्य आने वाले समय प्रारंभ होगा,
बम्होरी कलां लाडली लक्ष्मी योजना 4 चार सौ 75 बेटियों है। उनका सम्मान किया जाएगा, पांच करोड़ साठ लाख रुपए लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे तथा गांव के लोगों से नशा नहीं करने की अपील की है, और कहा सभी लोग नशा मुक्ति अभियान को लेकर शपथ दिलाई गई है,
सरकार के द्वारा महिलाओं को प्रथम गर्भवती होने पर पहले चार हजार रुपए,12 हजार प्रसव होने पर सरकार दे रही है,। इसी क्रम में जनपद पंचायत पलेरा सीईओ पीके मिश्रा ने कहा है कि अभी जनसेवा अभियान चल रहा था जनता की मांग पर विकास यात्रा के माध्यम से पूर्व किए गए विकास कार्यों और नवीन कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया जा रहे, तथा उन्होंने आगामी 11 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जानकारी दी गई है, तथा बम्होरी कलां में 10 जोडो को शामिल किए जाने की बात कही है, तथा उन्होंने कर्मकार मंडल योजना की जानकारी दी गई है, और कहा कि आयुष्मान भारत अभियान कार्ड् योजना 690 लोग शामिल हैं, तथा उन्होंने कहा कि श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार सरकार दे रही है। तथा उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना आदि की जानकारी दी गई है। इसी क्रम तहसीलदार पलेरा डाक्टर अवंतिका तिवारी ने भी राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी है।
इस मौके पर बांध सुजारा बांध परियोजना के एस डी ओ पन्ना लाल प्रजापति, परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती डाक्टर अवंतिका तिवारी, थाना प्रभारी बम्होरी कलां रश्मि जैन, एस आई बृजेंद्र सिंह घोष, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश जैन, बी आर सी सी भानू श्रीवास्तव, सरपंच सुषमा सिंह परिहार सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार फौजी समिति प्रबंधक सत्येंद्र सिंह परिहार, विधुत विभाग से रामकुमार अहिरवार, जगदीश सिंह, भाजपा नेता राजीव साहू, राकेश तिवारी, अरविंद सिंह परिहार, रघुवीर सिंह राजपूत, लोचन सिंह यादव, प्राचार्य विक्रम सिंह परिहार, पूर्व सरपंच श्याम लाल अहिरवार बम्होरी कला ,दिनऊ सरपंच प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह यादव, कनेरा सरपंच प्रतिनिधि सुनील यादव, सत्य प्रकाश पटेल, लाखन सिंह यादव, जीडी कुशवाहा,एन आर घोष, नारायण सिंह घोष, धर्मेन्द्र पाठक, अमित सेंगर, शैलेन्द्र सिंह घोष आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें