बेहट टूरिस्ट सर्किट डीपीआर की मंजूरी को लेकर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी से

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने की मुलाकात 


ग्वालियर 2 फरवरी / संगीत सम्राट तानसेन की जन्म एवं साधना स्थली बेहट एवं आसपास के अन्य पर्यटन व धार्मिक महत्व के स्थलों को शामिल कर बनाए गए टूरिस्ट सर्किट की डीपीआर को मंजूरी दिलाने के उद्देश्य से केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने नई दिल्ली में मुलाकात की। श्री कुशवाह ने “इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन” के माध्यम से लगभग 29 करोड़ रूपए लागत की डीपीआर तैयार कराकर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को स्वीकृति के लिये गत अक्टूबर माह में विधिवत रूप से भिजवाई थी।  

ज्ञात हो संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट को जोड़ते हुए समीपवर्ती भदावना वाटर फॉल, काशी बाबा देव स्थली, देवगढ़ का किला एवं जागेश्वर मंदिर क्षेत्र में पर्यटन अधोसंरचना तथा जनसुविधाओं के विकास के लिये “इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन” के माध्यम से यह डीपीआर तैयार कराई गई है। 

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री रेड्डी से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने “पर्यटन अधोसंरचनाओं के विकास हेतु सहायता योजना” के तहत इस डीपीआर को मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली के महत्व एवं आसपास प्रचुर मात्रा में मौजूद पर्यटन संभावनाओं को ध्यान में रखकर यह डीपीआर तैयार कराई गई है जो पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत उपयोगी साबित हुई होगी। केन्द्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने श्री कुशवाह को इस डीपीआर की मंजूरी का भरोसा दिलाया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...