ठाठीपुर चिकित्सालय परिसर में 5 करोड़ 44 लाख की लागत से निर्मित आवासों का लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत देश सभी क्षेत्रों में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है। भारत आज दुनिया का तीसरा देश अनाज उत्पादन के क्षेत्र में बना है। कोरोनाकाल में भी सबसे पहले वैक्सीन बनाकर न केवल अपने देशवासियों को सुरक्षित किया और लगभग 100 देशों को कोरोना की दवा उपलब्ध कराई है। श्री सिंधिया ने ठाठीपुर डिस्पेंसरी परिसर में 5 करोड़ 44 लाख रूपए लागत से नवनिर्मित 30 आवासों के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
ठाठीपुर डिस्पेंसरी परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि डिस्पेंसरी परिसर में 30 आवासों का यह सुंदर परिसर जो बनकर तैयार हुआ है। उससे चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को बेहतर आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हर व्यक्ति को आवास उपलब्ध हो। इस कड़ी में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत ठाठीपुर चिकित्सालय मुरार में 10 एफ टाईप, 4 जी टाईप एवं 16 एच टाईप के आवासों का निर्माण किया गया है। इन आवासों के साथ-साथ वाहन पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें