टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़/कुंडेश्वर धाम:- आज शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर टीकमगढ़ के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा शिव धाम कुंडेश्वर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडेश्वर से कुंडेश्वर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक विशाल रैली का आयोजन सहायक सांख्यिकी अधिकारी आर एल पाराशर एवं प्रभारी डी पी सी सुभाष मिश्रा के मार्गदर्शन में निकाली गई विशाल रैली का आयोजन कर छात्रों को धर्म लाभ पहुंचाने के उद्देश्य इस रैली का आयोजन किया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडेश्वर के प्रचार्य सी एल अहिरवार के द्वारा रैली की व्यवस्थाएं की गई रैली में छात्रों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छता ,पर्यावरण बचाओ, समग्र साक्षरता के नारे लगाते हुए रैली को मंदिर परिसर तक ले जाया गया जहां सभी छात्र छात्राओं को भोलेनाथ के दर्शन करवा कर प्राचार्य सीएल हर बार द्वारा सभी को अपने गंतव्य तक भेजा गया रैली में मुख्य रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी सी एल अहिरवार ,ए पी सी शैलेश श्रीवास्तव शिक्षक सुरेंद्र सिंह भदौरिया दीपक तिवारी,सुरेन्द्र यादव, रामकिशोर दीक्षित लवली राजा बुंदेला मुख्य रूप से उपस्थिति रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें