जलालपुर आरओबी की जल्द से जल्द स्वीकृति को लेकर केन्द्रीय मंत्री गड़करी से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने की सौजन्य भेंट


ग्वालियर 2 फरवरी / केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने देश की राजधानी नई दिल्ली पहुँचकर सौजन्य भेंट की। श्री कुशवाह ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी से जलालपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृत जारी कराने का आग्रह किया। 

ज्ञात हो गत सितम्बर माह में ग्वालियर में आयोजित हुए एलीवेटेड रोड़ के भूमिपूजन समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह के आग्रह पर जलालपुर रेलवे अण्डर पास के स्थान पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाने की घोषणा की थी। श्री गड़करी ने केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि अंतर्गत सीआरआईएफ से इस आरओबी के निर्माण किए जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई थी। 

केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी से सौजन्य भेंट के दौरान श्री कुशवाह ने आग्रह किया कि ग्वालियर जिले के अंतर्गत जलालपुर वाया सुसेरा कोठी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्र.-429 पर आरओबी का निर्माण जनसुविधा की दृष्टि से अत्यंत जरूरी है। उन्होंने इस आरओबी के निर्माण के लिये अनुमानित लागत 41 करोड़ 45 लाख रूपए की स्वीकृति जल्द से जल्द दिलाने का आग्रह किया। श्री कुशवाह ने ध्यान आकर्षित किया कि इस आरओबी के निर्माण से जलालपुर, बरौआ व सुसेरा कोठी सहित लगभग दो दर्जन गाँवों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के शनिश्चरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में आसानी रहेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें