कलेक्टर एवं एसपी ने राज्यपाल के टीकमगढ़ जिले के आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


कलेक्टर  सुभाष कुमार द्विवेदी एवं एसपी  प्रशांत खरे ने आज महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री मंगू भाई पटेल जी के टीकमगढ़ जिले के आगमन के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एएसपी  सीताराम ससत्या, एसडीएम टीकमगढ़  सीपी पटेल, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, तहसीलदार  आरपी तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ, शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य  एपी चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने एसपी प्रशांत खरे तथा संबंधित अधिकारियों के साथ शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़ पहुंचकर महामहिम राज्यपाल जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में की जा रहीं व्यवस्थाओं की जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने महाविद्यालय टीकमगढ़ में आयोजन स्थल पर निरीक्षण के दौरान पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक तैयारी करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कॉलेज के साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, छात्र-छात्राओं के बैठने, सुरक्षा, कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।  

तत्पश्चात कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने एसपी प्रशांत खरे के साथ ग्राम शिवराजपुरा पहुंचकर राज्यपाल जी के कार्यक्रम के संबंध में सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मड़खेरा सूर्य मंदिर, आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम शिवराजपुरा में स्कूल तथा अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम के संबंध में सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...