ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर निकाली जा रही राशि?

Aapkedwar news-अजय अहिरवार 

पलेरा । जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोरी में असलम फ्लेक्स प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी शॉप के द्वारा ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर पंचायत से राशि निकाली जा रही है आपको बता दें कि स्टेशनरी की दुकान खुली हुई है लेकिन मिठाई के बिल लगाकर राशि का आहरण किया जा रहा है वही बता दें कि दूर-दूर तक कोई इस नाम की मिठाई की दुकान नहीं है सरपंच सचिव से तालमेल बैठाकर दुकानदार  शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है


वहीं राजनीतिक संरक्षण के चलते अधिकारी व कर्मचारी भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं और बिल का भुगतान भी कर देते हैं वही भाजपा के राज में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन प्रयास कर रही है लेकिन दुकानदार कर्मचारियों से सांठगांठ कर फर्जी बिलों पर राशियों का भुगतान करते हैं 4 ग्राम पंचायतों की विकास में लगने वाली राशि को गलत तरीके से इस्तेमाल कर ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार में भागीदारी बनते हैं अब देखना यह होगा कि  प्रशासन दुकानदार व सरपंच सचिव पर क्या कार्रवाई करता है?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...