रैली में बुराइयों को छोड़ने के साथ साथ दिया स्वच्छता का सन्देश
ग्वालियर (मोहना) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मोहना शाखा के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत नगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नगर वासियों को व्यसन और बुराई छोड़ने एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।
यह पैदल रैली _ चौबे मुहल्ला से बस स्टैंड, राम जानकी मंदिर, जैन मंदिर नसुरुल्ला काॅलोनी, शांति मुहल्ला आदि जगहों पर निकाली गई। रैली के समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेन्द्र चौबे मोहल्ला मोहना में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन सिंह राठौर (वरिष्ठ भाजपा नेता), परमानंद मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच – मोहना), सतेंद्र धाकड़ (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), ममता भदौरिया (भाजपा अध्यक्ष महिला मोर्चा), शिवसिंह गुर्जर ( सरपंच भमरपुरा), अहसान खान (वरिष्ठ नेता), वीरेंद्र रावत (पार्षद मोहना वार्ड 09), सीताचरण कटारे (वरिष्ठ नेता भाजपा), कमल भदौरिया (समाजसेवी), रामलखन सिकरवार (समाजसेवी), मुन्ना चौबे (पार्षद वार्ड 02 मोहना), ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की प्रभारी बी.के.आदर्श दीदी, मोहना प्रभारी बी.के.ज्योति बहन उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की शुरुवात में ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया।
और कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि आज मनुष्य अनेकानेकानेक व्यसनों और बुराइयों में घिरता जा रहा है। ऐसे समय में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जनजागरूकता रैली निकाल कर लोगो को व्यसननों एवं बुराईयों से छुड़ाना है।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में ग्वालियर से पहुँची बी.के. आदर्श दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा पूरा सप्ताह शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें हर मनुष्यात्मा को परमपिता परमात्मा का संदेश देकर उनको बुराइयों से छुड़ाना है।
दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में हमें स्वयं की विशेषताओं को जान कर उन पर कार्य करने की बहुत ज़रूरत है।
आज हम इतने वयस्त हो गए है कि स्व उन्नति के लिए समय ही नहीं रहता है | हम सभी अपने जीवन मे लक्ष्य तो बहुत अच्छे बनाते है परन्तु कई बार सफलता नहीं प्राप्त होती । उसका कारण है हम स्वयं की जांच नही करते।
ईश्वर ने हमें इतना सुंदर जीवन दिया है । बस जरूरत है हमें अपने को सही दिशा में चलाने की ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान निःस्वार्थ भाव से लोगो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भारत सहित पूरी दुनिया मे कार्यरत है। आप सब संस्थान के द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करें और अपने जीवन को बेहतर बनाये।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पधारे मोहन सिंह राठौर ने बताया कि हमारे जीवन में ध्यान साधना का बहुत महत्व है। मैंने खुद भी कभी कभी थोड़ा समय ध्यान साधना के लिए निकालता हूँ। जिससे मुझे कार्य करने में बहुत ही शांति और आनंद का अनुभव होता है।
तत्पश्चात सीताचरण कटारे ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं जो इतनी अच्छी संस्था से जुड़े हुए हैं | यह संस्था हमें एकाग्र होकर उस ईश्वर को याद करना सिखाती है क्योंकि आज हम सभी कहीं न कहीं ईश्वर का जाप तो करते हैं परन्तु कई बार एकाग्र नहीं हो पाते ।
अगर कुछ समय के लिए पूरी एकाग्रता से ईश्वर का जाप करें तो में दावे के साथ कह सकता हूँ जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहता हैं वो अवश्य ही प्राप्त कर लेंगे | यह संस्था लोगो के जीवन मे उसी एकाग्रता के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत में आदर्श दीदी जी ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई |
कार्यक्रम का कुशल संचालन संचालन एवं आभार बी.के.ज्योति बहन के द्वारा किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें