ग्वालियर। साडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह के चाचाजी एवं कृषि महाविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. वी एस कुशवाह का बीते रोज निधन हो गया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने बड़े पुत्र अजीत सिंह के निवास पर अंतिम साँस ली। धार्मिक प्रवृत्ति और प्रभु श्रीराम के प्रति समर्पित होने के कारण मेरठ स्थित गढ़ मुक्तेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत के प्रांताध्यक्ष रहे। आरएसएस के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। राम मंदिर निर्माण के लिए वे सरकारी छुट्टी लेकर राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने अयोध्या गए। उस वक्त प्रदेश में काँग्रेस की सरकार होने के कारण उन्हें 22 महीने तक वेतन नहीं दिया गया। तब उन्होंने बिना वेतन के ही नियमित सेवा दी।
सीपी कॉलोनी स्थित उनके पैतृक निवास पर श्रंदांजलि देने वालों की खासी भीड़ उमड़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें