ग्वालियर, 21 फरवरी । अम्बाह, जिला-मुरैना के सराफा व्यवसाई, श्री संतोष वर्मा पर 8 जनवरी,23 को हुए जानलेवा हमले को दोषियों को तत्काल पकड़े जाने हेतु आज चेम्बर के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-श्री दीपक अग्रवाल सहित अम्बाह के व्यवसाई-श्री संजीव अग्रवाल ने पुलिस महानिरीक्षक, चंबल रेंज से उनके कार्यालय में भेंट कर, घटनाक्रम से अवगत कराया ।
आई. जी., चम्बल जोन ने चेम्बर के पदाधिकारियों की बात को काफी गंभीरता से लेते हुए, तत्काल पुलिस अधीक्षक, मुरैना को फोन पर उचित कार्यवाही करने तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
MPCCI द्वारा आज आई. जी., चम्बल जोन को सौंपा गया पत्र निम्नानुसार है ः-
अम्बाह, जिला-मुरैना के सराफा व्यवसाई, श्री संतोष वर्मा पर दिनांक ः 08 जनवरी,23 को जब वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, उसी समय अचानक तीन व्यक्ति स्पलेण्डर मोटरसायकल से आए और व्यवसाई-श्री वर्मा को जान से मारने की नियत से पिस्टल व रिवाल्वर से उन पर फायर किए । उक्त घटना की व्यवसाई द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की छाया प्रति इस पत्र के साथ संलग्न प्रेषित है ।
उपरोक्त घटना के पूर्व 03-09-2022 को भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक मिठाई के डिब्बे के साथ पत्र के माध्यम से रु. 5 लाख की माँग रंगदारी के रूप में व्यवसाई, श्री संतोष वर्मा से की गई थी, जिसकी एफआईआर होने के बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों को न पकड़े जाने के कारण पुनः व्यवसाई के ऊपर जानलेवा हमला हुआ, जिसके संबंध में संबंधित थाना में व्यवसाई, श्री संतोष वर्मा द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई और अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सराफा व्यवसाईयों द्वारा दिनांक ः 09-01-23 को अनुविभागीय अधिकारी, अम्बाह को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, परन्तु आज दिनांक तक पुलिस द्वारा उक्त घटना के दोषी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से अम्बाह के व्यवसाईयों में आक्रोश व्याप्त है और उनके द्वारा दिनांक ः 20-01-2023 से अन्न-जल त्यागकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है । शहर के बीच में दिन में सराफा व्यवसाई पर जानलेवा हमला होना यह अपराधियों के हौंसले को दर्शाने वाली घटना है । साथ ही, घटना के डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा घटना के दोषी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से असामाजिक तत्वों के हौंसले और अधिक बुलंद होंगे और वह भविष्य में पुनः इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससेशहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वभाविक होने के साथ-साथ इससे कारोबार बुरी तरह से प्रभावित भी होगा ।
अतः अम्बाह के सोना-चाँदी व्यवसाई, श्री संतोष वर्मा के साथ हुई उपरोक्त अत्यन्त गंभीर घटना के दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उनकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें, ताकि पीड़ित सराफा व्यवसाई के साथ न्याय हो सके और दोषी अपराधी जेल के अंदर जा सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें