गारबेज शुल्क के विरोध में किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन : MPCCI

कार्यकारिणी समिति की आज आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय

ग्वालियर, 24 फरवरी । आज MPCCI की आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से नगर-निगम द्वारा वसूल किए जा रहे ‘गारबेज शुल्क’ का चरणबद्ध तरीके से विरोध किए जाने का निर्णय लिया गया ।

बैठक में तय हुआ कि सबसे पहले शहर के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों की एक वृहद बैठक का आयोजन शीघ्र ही किया जाएगा और उसके पश्‍चात्‌ संभागीय आयुक्त, ग्वालियर संभाग को एक ज्ञापन सौंपकर, गारबेज शुल्क का विरोध किया जाएगा । पदाधिकारियों ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विगत्‌ काफी समय से इस पर विरोध जताया जा रहा है, परन्तु शासन एवं प्रशासन द्वारा इसका अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है । मजबूरन चेम्बर ऑफ कॉमर्स को चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है । क्रमबद्ध आंदोलन की श्रृंखला में आगे सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर, गारबेज शुल्क का तीव्र विरोध किया जाएगा । यदि इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता है, तो आंदोलन को तीव्र किया जाएगा और इसके तहत्‌ मौन जुलूस, धरना-प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर अपनी माँगों को रखा जाएगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...