ग्वालियर 26 मार्च / डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति द्वारा डॉक्टर अंबेडकर जयंती ऐतिहासिक रूप से सभी सामाजिक संगठनों द्वारा एक साथ मनाने के लिए तैयारियों के लिए नगर पालिका कर्मचारी श्रमिक संघ की बैठक रामत्रे करोसिया जी वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ समाजसेवी कई संस्थाओं के संस्थापक पदाधिकारी डॉ जवर सिंह अग्र विशेष रुप से बैठक में उपस्थित रहे, बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए चार व्यक्त करने वालों में अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिषद मध्य प्रदेश के प्रांतीय प्रवक्ता एडवोकेट जयंतीलाल जाटव ताराचंद पवार जी सचिव नगर पालिका निगम कर्मचारी श्रमिक संघ गुलाब घारौन जी अध्यक्ष आजाक्स विकास संघ राजकुमार बागडे जी सदस्य विनोद पटेल जी सदस्य नगर पालिका निगम कर्मचारी श्रमिक संघ
रिक्की करोसिया जी बी निगम सदस्य नगर पालिका निगम कर्मचारी श्रमिक संघ सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के प्रयास की सराहना की और बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका निगम कर्मचारी श्रमिक संघ की ओर से बाबा साहब की जयंती समारोह के अवसर पर जीवाजी चौक महाराज बाड़े पर एकत्रित होकर रैली के रूप में डॉक्टर अंबेडकर पार्क में आकर बाबा साहब को माला अर्पण करेंगे रास्ते में पानी के स्टॉल भी लगाए जाएंगे तथा बाबा साहब के अनुयाई सुबह से बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए अंबेडकर पार्क आएंगे उनके लिए सभी जितने भी और संगठन हैं उनके साथ मिलकर भंडारे में भी यथा संभव मदद की जाएगी तथा 30 मार्च 2023 को तमाम सामाजिक संगठनों की होने वाली बैठक में हमारा पूरा संगठन सहयोग करेगा और बैठक में उपस्थित रहेगा बाबा साहब की जयंती को ग्वालियर में 14 अप्रैल को ऐतिहासिक बनाना है बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने पिछले वर्ष डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस समिति के कारण जयंती बहुत अच्छी मनाई गई थी पिछले वर्ष कम समय मिला था इस बार समय काफी है इसलिए दुगनी ताकत से जयंती मनाई जाएगी समन्वय का मतलब होता है सभी सामाजिक संगठन उसमें शामिल हो इस बार एसी कोशिश की जाएगी डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा के सामने रोड को वन वे कर एक साइड का रोड बाबा साहब की प्रतिमा स्थल की पार्क से लगे हुए को बंद किया जाए ताकि सभी स्टोल पार्क के अंदर न लगाकर रोड पर लगाऐ जाए प्रशासन से ऐसी मांग की जाएगी 14 अप्रैल के बाद अनुसूचित जाति जनजाति समाज एवं इन वर्गों के अधिकारी कर्मचारियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार और उनके हक अधिकार के लिए ग्वालियर में होने वाले महा आंदोलन महासम्मेलन पर भी विचार किया गया बैठक की कार्रवाई का संचालन नगर पालिका निगम कर्मचारी श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोनू दादोरिया ने किया तथा बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार श्रमिक संघ के गजेंद्र जी ने व्यक्त किया I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें