रामनवमी पर होगा 2100 सामूहिक सुंदरकांड का पाठ

 रविकांत दुबे 


ग्वालियर। उपनगर मुरार के मदनमोहन मंदिर घासमंडी में आगामी 30 मार्च को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर हिन्दु उत्सव आयोजन समिति मुरार द्वारा धर्म के प्रचार प्रसार एवं जागरण के लिए सामाजिक सदभाव बनाये रखने के लिए नगरवासियों के साथ 2100 सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी हिन्दु उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश झा,  सचिव अमित सेठी , ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से दंदरौआ धाम के रामदास महाराज, रामभूषण दास महाराज खनेता धाम, शीतल दास महाराज देवनारायण मंदिर घाटीगांव, रामसेवक दास महाराज श्री गंगादास की बडी शाला, रामभजनदास महाराज सिद्धेश्वर मंदिर, प्रभुदास महाराज गुफा वाले हनुमान मंदिर, अच्युत्यानंद महाराज हरिद्वार आश्रम, स्वामी ऋषभ देवानंद महाराज आदर्श गौशाला लाल टिपारा मुरार, अमृतानंद महाराज रानी घाटी मंदिर, गोपाल शरण महाराज आदि संत विराजमान होकर आशीर्वाद देंगे।
उन्होंने बताया कि मुरार के बाजारों , बस्तियों, मोहल्लों व मंदिरों से इसके लिए संपर्क किया जा रहा है। वहीं संकल्प अभियान के तहत संकल्प पत्र भरवा कर लोगों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड पाठ के बाद सामूहिक आरती और उसके बाद प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में मुख्य संरक्षक नेमीचंद जैन, मीडिया प्रभारी पंकज पाठक, अंबिका प्रसाद पर्चारी, सोबरन शर्मा , शेखी अरोरा, अनिल बनवारिया,ख् आशीष बबेजा, नीटू यादव, प्रदीप गांगिल, गौरव बंसल, राजेश गुप्ता, शैलेश जैन, नितिन अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, अजय चतुर्वेदी, अनिल शर्मा , राजकुमार शुक्ला, मुनिशंकर दुबे, आशीष बागरी, सौरभ अग्रवाल, मुकेश शर्मा, प्रदीप गांगिल, आदि ने सभी धर्मप्रेमियों को सुंदरकांड में भाग लेने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...