डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह के संबंध में बैठक 30 मार्च को , उपस्थित होने की अपील

ग्वालियर 29 मार्च  l जैसा की आप सभी अनुसूचित जाति जनजाति सामाजिक एवं अधिकारी कर्मचारी संगठनों को विदित है कि 14 अप्रैल 2023 को भारत के संविधान के शिल्पकार भारत रतन सर्वहारा वर्ग के उदाहरण विश्व नॉलेज ज्ञाता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती है इस जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों बुद्धिजीवियों समितियों द्वारा चल समारोह भी निकाले जाएंगे सभी चल समारोह अंबेडकर पार्क में आएंगे आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के तमाम सामाजिक संगठनों अधिकारी कर्मचारी संगठनों के संस्थापक संरक्षक डॉ जवर सिंह अग्र ने जयंती की तैयारियों हेतु जयंती को भव्य रूप प्रदान करने जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने 30 मार्च 2023 को दोपहर 1:00 इंडियन कॉफी हाउस बेजाताल मोती महल ग्वालियर एक आवश्यक बैठक रखी गई है संगठनों के अध्यक्ष महासचिव और सचिव तथा डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के सभी सदस्य बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो ताकि जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर एकरूपता प्रदान की जा सके बैठक में उपस्थित होने की अपील करने वालों में डॉक्टर जवर सिंह अग्र नरेंद्र चौधरी दारा सिंह कटारे रामप्रसाद बसेड़िया गजेंद्र बगुलिया गुलाब घारोन सोनू दादोरिया डी एन नार्वे एडवोकेट जयंतीलाल जाटव के बी दोहरे जाटव एनडी मोर्य राजेंद्र पछवार विनोद कांत देवेंद्र शेखर लक्ष्मण सिंह  आशीष रायपुरिया तरुण राजोरिया उत्तम कुमार बंसोरिया धर्मेंद्र मौर्य सीताराम आदिवासी प्रेम नारायण आदिवासी आदि शामिल है I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...