लायंस क्लब ग्वालियर ने 1 जुलाई से लेकर आज तक अपने सदस्यों के माध्यम से 300 सेवा कार्य संपन्न किए| जिसमें डायबिटीज के 30 कैंप, पर्यावरण के चार कार्यक्रम, बाल्यावस्था के कैंसर के 17 कार्यक्रम, फूड फॉर हंगर के 74 कार्यक्रम, आंखों की जांच चश्मे वितरण एवं ऑपरेशन के 17 कार्य एवं अन्य 158 सेवा कार्यक्रम किए गए|
इस 300 कार्यक्रम के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर में 123204 लाभार्थियों को अपनी सेवाएं दी हैं जिसमें मधुमेह के लिए 8768 पर्यावरण के लिए 9000 कैंसर के लिए 11245 ,फूड फॉर हंगर के लिए 60000 ,आंखों की जांच के लिए 5400 एवं अन्य सेवा कार्यों में लगभग 30000 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है| अध्यक्ष लॉयन अनुपम तिवारी ने बताया कि इस तरह अभी भी लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर जो 1960 में स्थापित हुआ है पूरे प्रांत जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों आते हैं उसमें प्रथम स्थान पर बना हुआ है| साथ ही क्लब सबसे ज्यादा सदस्यता ओं के मामले में भी प्रथम स्थान पर बना हुआ है| इस अवसर पर लायन अनुपम तिवारी ने अपने क्लब के सभी पूर्व प्रांत पाल समस्त पूर्व अध्यक्ष एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ सभी सक्रिय साथियों को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की हैं और साथ ही यह भी कहा है कि यह हमारा सिर्फ पड़ाव है मंजिल अभी दूर है यह वर्ष का कार्यकाल 30 जून तक है| अतः हमारे पास अभी भी अप्रैल मई और जून माह है हमारा लक्ष्य 365 कार्यक्रमों को करने का है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें