गंदगी में लापरवाही पर एएचओ सहित 4 कर्मचारियों का वेतन काटा एवं क्षेत्राधिकारी को नोटिस

ग्वालियर 21 मार्च /  निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने स्वच्छता की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर से सूखा व गीला कचरा अलग अलग लें और कहीं भी गदंगी न दिखाई दें।

      निगमायुक्त श्री कन्याल ने स्वच्छता में लापरवाही एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही करने पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विक्रम सिंह, जेडएचओ श्री सोनू बाल्मीकि, डब्ल्यूएचओ श्री मिथुन राणा एवं सुपरवाइजर श्री गंगाराम कुशवाह का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीटीपीटी पर कार्य न करने पर क्षेत्राधिकारी श्री राकेश कुशवाह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...