दो माह से नहीं बांटा राशन, बेबस,लाचार गरीब निजी दुकानों से महंगा राशन खरीदने को मजबूर


सेल्समैन कोमल राजपाली ने राशन की कालाबाजारी की

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा - सेवा सहकारी समिति स्यावनी अंतर्गत आने वाली दुकान ग्राम वीरपुरा में सेल्समैन कोमल राजपाली द्वारा राशन वितरण किया जाता था। माह दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 का आज दिनांक तक राशन वितरण नहीं किया गया। बहुत से हितग्राहियों का पीओएस मशीन पर फिंगर लगवा कर पर्ची निकाल कर बिना राशन दिए पर्ची थमा दी गई और बाकी हितग्राहियों को ना पर्ची न राशन।

जिसकी शिकायत अनेक कार्डधारियों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई एवं मुख्य रूप में समिति प्रबंधक स्यावनी से की। किंतु ग्राम वीरपुरा के कुछ रसूखदारों की मिलीभगत के चलते सेल्समैन कोमल राजपाली दबंगई से हितग्राहियों पर बातों ही बातों में अत्याचार का चाबुक चला रहा है और लोगों का कहना है की सेल्समैन द्वारा कहा गया है कि हमारी कहीं शिकायत की तो सभी के नाम की राशन पर्चियां कटवा दी जाएंगी। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। शासन द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं या 5 किलोग्राम चावल देने की व्यवस्था की गई है। दिसंबर माह में गेहूं  2800/- रुपए प्रति क्विंटल होने की वजह से सेल्समैन ने हितग्राहियों को राशन आवंटित न करके ऊंचे दामों पर बाजार में ही बेच दिया और अपनी जेब गर्म कर ली। ऐसे भ्रष्टाचारी सेल्समैन को तत्काल हटाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग वीरपुरा ग्राम के निवासियों ने कर डाली। जितना राशन सैल्समैन ने बेचा है,उतना ही राशन हितग्राहियों को देते हुए सेल्समैन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए राशि वसूली जाने की मांग की। यहां आपको बता दें वीरपुरा ग्राम में कुल राशन लेने वाले परिवारों की संख्या 448 है। दरअसल लेकिन सूत्रों की माने तो महज 130 से 160 परिवारों को ही पर्ची थमाकर सेल्समैन ने बकाया परिवारों को ठेंगा दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर लिया है।

इनका कहना है-

आपके द्वारा राशन में गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही ग्रामीणों को उनके हक का राशन दिलवाया जाएगा।

हरिदयालसाहू-सचिव ग्राम पंचायत वीरपुरा

सेल्समैन के खिलाफ एसडीएम जतारा को प्रतिवेदन सौंपा गया है जिसके माध्यम से एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

-ललित मेहरा,खाद्य अधिकारी पलेरा

आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है जांच करवाता हूं,जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उन पर विधिवत कार्यवाही कराऊंगा।

डॉ.अभिजीत सिंह-एसडीएम जतारा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...