राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सप्ताह एक शिविर का शुभारंभ

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


जतारा।शासकीय महाविद्यालय जतारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम हिंदोखर में विशेष साप्ताहिक शिविर का आयोजन शुरू किया गया। कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश अहिरवार महाविद्यालय से अपने स्वयंसेवक दल के साथ प्रातः 9:00 बजे गिडग्राम के लिए रवाना हुए। वहां पर  पहुंचकर शिविर स्थल की साफ सफाई की। उसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस डी कुम्हार, विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक भागचंद राजपूत, पंचायत सचिव कल्पना  रिछारिया, प्रो जयेंद्र कुमार चंदवार,डॉ अरुण कुमार नामदेव, राजेश पांडे रहे। मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद  मुख्य अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवी पीयूष साहू, विनीत तिवारी, इमरत लाल कुशवाहा एवं राघव नायक के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस डी कुम्हार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा। कि  राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में नैतिक गुणों का विकास करना।  जिससे  युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ समझ सके और समाज का मार्गदर्शन करें । समाज में बहुत सारी प्रकार की कुरीतियां जैसे बाल विवाह, नशाखोरी, अशिक्षा भ्रष्टाचारी, गंदगी, पर्यावरण संरक्षणआदि के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना। सभी स्वयंसेवक अनुशासन और ईमानदारी से यदि एनएसएस मैं काम करेंगे। तो उनके अंदर नैतिक गुणों का विकास होगा इसी क्रम में माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक भागचंद राजपूत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा स्वयंसेवक का मतलब ही अपने आप में पर्याय है वह व्यक्ति जो अपने आप का सेवक हो।  अपने सारे काम स्वयं कर लेता है उसे स्वयंसेवक कहा जाता है। जब कोई व्यक्ति अपने समस्त प्रकार के कार्य स्वयं करने में लगता है तो वही व्यक्ति समाज को मार्गदर्शन कर सकता है। अतः आप सभी इस शिविर में अच्छे तरीके से गतिविधियों को संपन्न  कर सफल बनाएंगे। इस मौके पर डॉ रमेश अहिरवार एनएसएस अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने अमूल्य समय देकर के हमारे शिविर को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर  डॉ लीना कुलथिया,  डा मृदुला स्वर्णकार, डॉ ईश्वर द्विवेदी,  पारुल श्रीवास्तव , फूलचंद अहिरवार एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें