सैपुरा, वनपुरा, पुरैनियां पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा


खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही हमारी ताकत - दिग्विजय

जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पलेरा।। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर टीकमगढ़ प्रभारी चंद्रिका प्रकाश द्विवेदी एवं कांग्रेश की पूर्व विधायक श्रीमती चंदा सुरेंद्र सिंह गौर समेत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन साहू के निर्देशानुसार खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा बीते शुक्रवार को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के खारिला, सैपुरा, मऊकड़वा, वनपुरा, बार, बरमे समेत पुरैनियां गांव पहुंची। बीते शुक्रवार को आयोजित की गई यात्रा मैं जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान खरगापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेश को वोट देकर मिशन 2023 को कामयाब करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा शुरू की गई योजनाएं पुनः चालू की जाएंगी। जिसमें बेरोजगारों को रोजगार, किसान कर्ज माफी समेत ऐसी कई योजनाएं जो पूर्व में कांग्रेसी सरकार द्वारा संचालित की गई थी उन्हें पुनः जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गौर ने कहा कि खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में जो भ्रष्टाचार की राजनीति हो रही है, जिसे जनता देख रही है। जनता पर किए जा रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार की ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। इस दौरान सुरेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह, अनिल भार्गव, नीरज देशमुख, केशव सेन, अंकित रैकवार, सुरेंद्र राय, रमेश नायक, हरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, अशोक, प्रीतम समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...