समाज की प्रतिभाओं एवं बुजुर्गों का सम्मान हमारा नैतिक दायित्व:- हरीश नागपाल

   ग्वालियर -- मुल्तान सभा रजिस्टर्ड जिला ग्वालियर के तत्वाधान में समाज की ओर से एक होली मिलन समारोह का आयोजन स्थान मुल्तान भवन, सिथौलै साहब का बाड़ा लश्कर ग्वालियर पर आयोजित किया गया जिसमें मुल्तान समाज के 70 वर्ष से बड़े वृद्धजनों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान एवं होली मिलन समारोह हुआ समारोह की अध्यक्षता मुल्तान सभा के अध्यक्ष हरीश नागपाल ने की l अतिथियों ने वयोवृद्ध श्री प्रेम अरोरा, सत्यप्रकाश धवन, गुलशन गोगिया, बीडी पॉपली, अनिल धवन जी का सम्मान शाल एवं श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया l

       कार्यक्रम का संचालन सह सचिव जय किशन चोपड़ा एवं आभार प्रदर्शन सचिव गिरीश सतीजा ने किया

     समारोह को संबोधित करते हुए मुल्तान सभा के जिला अध्यक्ष हरीश नागपाल ने कहा कि समाज के वृद्धजनों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारा अपना दायित्व है जिसे करके हम आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान ईश्वर के सम्मान के बराबर होता है जब हम अपने बुजुर्गों का आदर एवं सम्मान करेंगे तभी आने वाली पीढ़ियां हमारा सम्मान करेंगी इस तरह के आयोजन समाज के युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते हैं l अंत में सभी की सहमति से अनेक प्रस्ताव समाज हित में पास किए गए l

         कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया और बच्चों के लिए होजी और गेम सल्फहार आयोजक श्रीमती बीना अमरपुरी श्रीमती अलका नागपाल श्रीमती सोनल अमरपुरी सम्मान समारोह आयोजित विजय अमरपुरी गिरीश सतीजा हिमांशु अमरपुरी अद्भुत कार्यक्रम के संयोजक मनीष मुटरेजा, आलोक चीचरा,जय किशन चोपड़ा ने समन्वयक किया l

        समारोह में मुल्तान सभा के सचिव गिरीश सतीजा संरक्षक मंडल के सदस्य श्री बी डी पॉपली, श्री प्रेम अरोरा, गुलशन प्रकाश गोगिया, श्यामसुंदर अरोरा, हरीश अमरपुरी, उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा, हिमांशु अमरपुरी, शहसचिव जयकिशन चोपड़ा, कोषाध्यक्ष आलोक चिचरा, सुनील चिचरा, रमन पोपली , कार्यकारिणी सदस्य मनीष मुटरेजा, विजय अमरपुरी, रामचरण अरोरा, भगवानदास अरोरा, संजय चुग, राम अरोरा, हरीश वाधवा, शहीद सहित समाज के प्रबुद्ध जन परिवार सहित मौजूद थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...