बिजली विभाग कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने लगाए मारपीट व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने के आरोप



टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिलों की वसूली की जा रही है इसके चलते कई लोगों के सामान को जप्त किया जा रहा है तो वही थाना लिधौरा से एक मामला सामने आया वहां के वासियों द्वारा बताया गया कि घर में पुरुष नही तभी बिजली विभाग करचारियो ने पहुंचकर महिलाओं के साथ मारपीट की एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया इसके बाद मोहल्ले वासियों के बीच बचाव से के बाद वह लोग वहां से चले गए इसके बाद परिजन थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे जहां उनकी रिपोर्ट नही लिखी गई जिसके बाद आज एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है l 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...