दलित आदिवासी महापंचायत के ज्ञापन मैं समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर कमिश्नर ने कारवाही के निर्देश जारी किए

ग्वालियर 15 मार्च l दलित आदिवासी महापंचायत ( DAM - दाम ) के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलिया संभागीय महासचिव सीताराम खंडेल के नेतृत्व में 20 फरवरी 2022 को आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर एवं कलेक्टर जिला ग्वालियर को दर्जनों आदिवासियों दलितों के साथ 2 ज्ञापन सौंपें गए थे एक ज्ञापन में सहरिया आदिवासी और दलित आदिवासियों की 22 मांगे थी दूसरे ज्ञापन में जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एच बी शर्मा को भ्रष्टाचार के माध्यम से दिए गए प्रभार से हटाने आदेश को निरस्त करने की मांग की गई थी जिस पर से कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर और आयुक्त कार्यालय ग्वालियर संभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं आयुक्त ग्वालियर और कलेक्टर ग्वालियर से दोनों ज्ञापन पर बिंदुवार चर्चा की गई थी चर्चा में आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी 22 समस्याओं के निराकरण हेतु जो ज्ञापन दिया गया था उसको आयुक्त कार्यालय ग्वालियर द्वारा पत्र क्रमांक - क्यू /जन शा / ज्ञापन / 2023 /1550 ग्वालियर दिनांक 22 फरवरी 2023 ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त कलेक्टरों को कार्यवाही करने के लिए भेजा गया है जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एच बी शर्मा को गलत तरीके से दिए गए प्रभार वाले आदेश को निरस्त करने वाले ज्ञापन पर कार्रवाई करने के कमिश्नर ग्वालियर द्वारा संबंधित शाखा को पुट अप करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन 20 फरवरी से आज तक संबंधित शाखा ने कमिश्नर साहब के समक्ष पुट अप ही नहीं किया गया है दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलिया और संभागीय महासचिव सीताराम आदिवासी ने आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया की कलेक्टर ग्वालियर से भी दो बार चर्चा हो चुकी है लेकिन अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारी केवल पत्राचार कर रहे हैं आज तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है नहीं ज्ञापन पर कार्रवाई की गई है केवल पत्राचार कर खानापूर्ति करने में मस्त है जबकि कार्यालय कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं जिस पर एडिशनल कलेक्टर ने स्टेनो कलेक्टर को ज्ञापन मार्क किया गया उसके बाद स्वयं कलेक्टर साहब से मिलकर दलित आदिवासी महापंचायत के उक्त नेताओं ने समझ में चर्चा की उन्होंने आश्वासन दिया की शीघ्र कार्रवाई की जाएगी जो हमारे अधिकार क्षेत्र से ऊपर की मांग है उनको हम शासन को भेजेंगे लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई है ज्ञापन में जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं प्रभारी संभागीय उपायुक्त के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की गई है कार्यालय कलेक्टर जिला ग्वालियर के पत्र क्रमांक -क्यू /एस सी - 2 / ज्ञापन / 2022 -- 23 / 3360 दिनांक 27 2023 को एचपी शर्मा को दिए गए प्रभार को निरस्त कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर जिला ग्वालियर द्वारा प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा ग्वालियर को अपने पत्र  के साथ सलंगन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और की गई कार्रवाई से कार्यालय को सूचित करने का भी उल्लेख किया गया है लेकिन स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसी प्रकार 22 समस्याओं के ज्ञापन को जिन की शिकायतें की गई है उन्हीं को कार्रवाई के लिए अपने पत्र क्रमांक /एस सी 2 /ज्ञापन / २०२२-२३/३३५८ ग्वालियर दिनांक 27 फरवरी 2023 द्वारा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग जिला गवालियर को भेजा गया है इससे स्पष्ट है कि कि कार्यालय कलेक्ट्रेट ग्वालियर और कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर के अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी दलित आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण करने में रुचि नहीं ले रहे हैं और दोषियों को बचाया जा रहा है दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र वगुलिया संभागीय महासचिव सीताराम खंडेला आदिवासी ने आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश शासन और शासन से मांग की है कि उक्त ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं किए गए तो दलित आदिवासी महापंचायत को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञात रहे कि वर्ष 2019 से दर्जनों शिकायतें शासन-प्रशासन के कार्यालयों की फाइलों में धूल खा रही है दोषियों को खुलेआम बचाया जा रहा हैl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...